Haryana Crime : नशे पर हरियाणा की कड़ी चोट, 293 बड़ी गिरफ्तारियां; 3,600 से ज्यादा सलाखों के पीछे
Haryana Crime : हरियाणा में नशामुक्ति की लड़ाई तेज हो गई है। पुलिस की सख्त कार्रवाई और जागरूकता अभियानों का असर अब साफ दिखने लगा है। जनवरी से जुलाई 2025 के बीच राज्य में रिकॉर्ड 2 हजार 161 मामले दर्ज हुए और 3 हजार 629 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनमें से 293 अंतरराज्यीय गिरफ्तारियां बड़ी कामयाबी मानी जा रही हैं, जिन्होंने तस्करी के नेटवर्क की कमर तोड़ दी है।
नशा तस्करों पर सिर्फ कानूनी कार्रवाई ही नहीं, बल्कि उनकी जायदाद कुर्की पर भी जोर दिया गया है। 2024 में जहां 23 लाख रुपये की संपत्ति जब्त हुई थी, वहीं इस साल यह आंकड़ा 1.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई राज्य स्तरीय नारको कार्डिनेशन (एनकॉर्ड) कमेटी की 11वीं बैठक में इस पर चर्चा हुई।
मुख्य सचिव ने कहा कि सिर्फ पुलिसिया कार्रवाई ही नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने पर भी सरकार का जोर है। बैठक में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा ने बताया कि अभी तक 4 हजार 270 गांवों को नशामुक्त अभियान से जोड़ा है। 2 लाख 8 हजार से अधिक युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ा गया। सात महीनों में 698 जागरूकता कार्यक्रम किए और इनके जरिये 1 लाख 15 हजार से अधिक लोगों से सीधे जुड़ाव हुआ।
स्कूल-कॉलेज बने साझीदार
सरकार ने युवाओं को बचाने के लिए शिक्षा संस्थानों पर भी भरोसा जताया है। स्कूलों में प्रहरी क्लबों के जरिए बच्चों और अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाई जा रही है। इसी तरह कॉलेजों में हर माह जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। राज्य ने आधुनिक तकनीक से निगरानी बढ़ाई है। फॉरेंसिक लैब को नई मशीनों से लैस किया जा रहा है ताकि सिंथेटिक ड्रग्स की पहचान तुरंत हो सके। साथ ही, बंद पड़ी रासायनिक फैक्ट्रियों पर नजर रखी जा रही है ताकि उन्हें अवैध काम में न बदला जा सके।