Haryana Crime: डबवाली के रत्ताखेड़ा में किसान की बेरहमी से हत्या, हनुमान मंदिर के पास मिला खून से लथपथ शव
Haryana Crime: डबवाली क्षेत्र के रत्ताखेड़ा गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव का 53 वर्षीय किसान अमीलाल बुधवार रात घर से सैर को निकला था, लेकिन सुबह उसका शव हनुमान मंदिर के पास खून...
Haryana Crime: डबवाली क्षेत्र के रत्ताखेड़ा गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव का 53 वर्षीय किसान अमीलाल बुधवार रात घर से सैर को निकला था, लेकिन सुबह उसका शव हनुमान मंदिर के पास खून से लथपथ मिला। घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है।
अमीलाल के सिर और पीठ पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे। चोटें इतनी गहरी थीं कि शरीर खून से सना पड़ा था। गली में शव मिलने के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिजनों के अनुसार, अमीलाल रात करीब 10 बजे घर से बाहर घूमने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिवारजन पूरी रात उसकी तलाश में जुटे रहे। सुबह करीब 5 बजे हनुमान मंदिर के पास गली में शव पड़ा देखा गया।
गांव वालों का अनुमान है कि वारदात रात 12 बजे के बाद हुई। आश्चर्य की बात यह है कि मृतक का घर घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर है, फिर भी किसी ने कुछ नहीं देखा।
वारदात की सूचना मिलते ही ओढ़ां थाना प्रभारी ब्रहम प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।
थाना प्रभारी ब्रहम प्रकाश ने कहा कि हर बिंदु से जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हत्यारे कौन हैं और हत्या के पीछे वजह क्या है। सुबह गली में खून से सना शव मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों के बीच डर और आशंका का माहौल बना हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।