Haryana Crime: करनाल में नकाबपोश बाइक सवारों व पुलिस के बीच मुठभेड़, 2 बदमाशों को लगी गोली
Haryana Crime: करनाल के इंद्री रोड स्थित कुराली गांव के निकट नहर की पटरी पर पुलिस और नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिस टीम देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली पुलिस की गाड़ी के सामने वाले शीशे तो दूसरी गोली बोनट पर लगी, गनीमत रही कि बदमाशों की फायरिंग में पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। पुलिस की पारंभिक जांच में बदमाश लोकल बताए जा रहे हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्री रोड पर कुछ बदमाश घुम रहे है, तुरंत ही एसपी गंगा राम पूनिया के निर्देश पर सीआई ओर थाना सदर की टीमों ने क्षेत्र की नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बाइक सवार नकाबपोशों को रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस गाड़ी पर ही फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैरों में लगी, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को काबू कर लिया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। पुलिस फरार बदमाश को खोजने के लिए जुटी हुई है। करनाल पुलिस के डीएसपी राजीव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया बीते दिनों करनाल में ठेके पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी। उस मामले में पुलिस के पास गुप्त सूचना थी, वही लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
पुलिस कई दिनों से इन दोनों बदमाशों की तलाश में थी। पुलिस ने आज जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो इन्होंने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की, दोनों बदमाश घायल है। जिनकी हालात ठीक है उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। शुरुआती जांच में दोनों बदमाश शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाले पाए गए हैं। इनका एक अन्य और साथी की तलाश भी पुलिस कर रही है। बदमाशों की फायरिंग में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। दोनों आरोपी करनाल के आसपास के गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को काफी दिनों से आरोपियों की तलाश थी, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे जांच का दायरा बढ़ाया जा सकें।