मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Crime : खरकरामजी में खूनी खेल... शराब ठेकेदार को गोलियों से भूना, 35 राउंड फायर से दहला गांव

ठेकेदार बिंद्र गांव के बाहर खेतों के नजदीक बने शराब के अपने ठेके पर बैठा हुआ था
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र

जींद, 20 जून

Advertisement

जींद का खरकरामजी गांव शुक्रवार देव शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से बुरी तरह दहल गया। गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने गांव के एक शराब ठेकेदार बिंद्र को गोलियों का निशाना बनाया। बिंद्र पर पूरे 35 राउंड फायर किए गए। शराब ठेकेदार की मौके पर मौत हो गई। हत्या के पीछे बदमाश गिरोह का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, शराब ठेकेदार बिंद्र गांव के बाहर खेतों के नजदीक बने अपने ठेके पर बैठा हुआ था। उसी दौरान गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग से किसी तरह बचते हुए बिंद्र नजदीक के एक घर में घुस गया। बदमाशों ने वहां भी उसका पीछा किया और उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। शराब ठेकेदार बिंद्र की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश बाद में गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया पूरा गांव

इस घटना से गांव के लोग इतनी बुरी तरह डर गए थे कि वारदात के बाद भी कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं हो रहा था। गांव में यूं तो कई बार आपसी दुश्मनी में फायरिंग हो चुकी है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन पहली बार किसी एक वारदात में लगभग 35 राउंड फायर किए गए। गांव के लोगों ने इससे पहले कभी इतनी गोलियां चलने की आवाज नहीं सुनी थी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस

खरकरामजी गांव में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। खुद पुलिस के आला अधिकारी भी मौका-ए - वारदात के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे। हमलावरों की तलाश सदर थाना पुलिस ने शुरू कर दी है।

बदमाश गिरोह का बताया जा रहा हाथ

शराब ठेकेदार बिंद्र की गोली मारकर हत्या की वारदात में एक बदमाश गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। जिस तरह शुक्रवार को शराब ठेकेदार को बदमाशों ने निशाना बनाया और लगभग 35 राउंड फायर किए, उससे साफ है कि हमलावर प्रोफेशनल थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHaryana Crimeharyana newsHindi Newsjind Crimejind newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार