मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Crime: पटौदी के गुढ़ाना गांव में लाठी-डंडों से वार कर युवक की हत्या

Haryana Crime: गुरुग्राम में पटौदी के गुढ़ाना गांव में लाठी व रॉड से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात रविवार रात की है। गुढ़ाना गांव की सीमा में आशियाकी गांव के एक व्यक्ति ने भूमि किराए...
Advertisement

Haryana Crime: गुरुग्राम में पटौदी के गुढ़ाना गांव में लाठी व रॉड से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात रविवार रात की है। गुढ़ाना गांव की सीमा में आशियाकी गांव के एक व्यक्ति ने भूमि किराए पर लेकर एक सूअर फार्म बना रखा है।

रविवार रात लगभग नौ बजे फार्म में दो लोग आशियाकी गांव व कई अन्य लोग गुढ़ाना गांव के बैठे हुए थे। तभी मामूली सी बात पर आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। झगड़े में मंजीत नामक युवक को चोटें आईं। बाद में मंजीत एवं रितेश को उनके परिजन घर ले आए। रात लगभग 11 बजे मंजीत ने शोर सुना और वह मुख्य सड़क पर आया तो देखा कि गांव के कृष, दीपांशु, काकू, विकास और विक्रांत एवं 10 12 अन्य लोग मिलकर डंडे व रॉड आदि से रितेश को पीट रहे हैं।

Advertisement

रितेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल पर काफी दूर तक खून बिखरा हुआ है। इससे लगता है कि रितेश ने बचाव में भागने का भी प्रयास किया होगा। पटौदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsMurder of Youthpataudi newsपटौदी समाचारयुवक की हत्याहरियाणा समाचारहिंदी समाचार