Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana: ऐलनाबाद के जमाल में गाय से क्रूरता, आंखों पर पट्टी बांधकर ड्रेन में धकेला

Haryana News: ऐलनाबाद के गांव जमाल के समीप से गुजरने वाली ड्रेन में एक गाय को बड़ी बेरहमी से आंखों पर पट्टी बांधकर धकेल दिया गया। यह हृदय विदारक घटना तब सामने आई जब सुबह ग्रामीणों ने ड्रेन में गाय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गाय की आंख पर बंधी पट्टी। निस
Advertisement

Haryana News: ऐलनाबाद के गांव जमाल के समीप से गुजरने वाली ड्रेन में एक गाय को बड़ी बेरहमी से आंखों पर पट्टी बांधकर धकेल दिया गया। यह हृदय विदारक घटना तब सामने आई जब सुबह ग्रामीणों ने ड्रेन में गाय को इधर-उधर भटकते हुए देखा।

गांव जमाल के निवासी प्रेम कुमार, अजय ज़्याणी और ओम प्रकाश ने बताया कि सुबह-सुबह जब वे नोहर रोड के पास से गुजरे तो उन्होंने ड्रेन में गाय को तैरते हुए देखा। करीब से जाकर देखा तो उसकी आंखों पर कपड़े की पट्टी बंधी हुई थी।

Advertisement

ग्रामीणों को तुरंत समझ आ गया कि किसी ने गाय को रात के अंधेरे में जानबूझकर धकेल दिया होगा। गाय को निकालने के लिए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की। आखिरकार सभी के सहयोग से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जैसे ही उसकी पट्टी खोली गई, गाय डरी-सहमी हालत में इधर-उधर देखने लगी।

बचाव के बाद गाय को गांव की महर्षि दयानंद सरस्वती गोशाला समिति के सुपुर्द कर दिया गया। समिति के सदस्य विजय कुमार, जगतपाल और अन्य ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि अब गाय की पूरी देखभाल की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल अमानवीय है बल्कि समाज में संवेदनाओं पर भी सवाल खड़े करती है। सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी ओमप्रकाश डूडी सहित गाँववासियों ने इस कायरतापूर्ण कार्य की कड़ी निंदा की। उनका कहना था कि निर्दोष पशु को इस तरह से जान से मारने की नीयत से ड्रेन में फेंकना बेहद शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी पशु पर अत्याचार करने की हिम्मत न कर सके। इस घटना ने एक बार फिर पशु संरक्षण और उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाज में ऐसे लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए जागरूकता और कठोर कानूनी कदमों की जरूरत है।

Advertisement
×