Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana: बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सद्भाव यात्रा शुरू, राहुल कस्वां, आदित्य सुरजेवाला सहित कई नेता पहुंचे

Congress Sadbhav Yatra: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सद्भाव यात्रा शुरू हो गई है। यह यात्रा नरवाना के गांव दनौदा से शुरू होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद बृजेंद्र...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियोग्रैब।
Advertisement

Congress Sadbhav Yatra: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सद्भाव यात्रा शुरू हो गई है। यह यात्रा नरवाना के गांव दनौदा से शुरू होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने गांव दनौदा के बिनैण खाप चबूतरे पर पहुंचकर यात्रा शुरू की।

यात्रा में चूरू राजस्थान से सांसद राहुल कस्वां, कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा यादव, उचाना की पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह, जसमीत कौर, लाजवंती ढिल्लों और कांग्रेस महिला नेता गायत्री यादव भी शामिल हैं।

Advertisement

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के अनुसार यह यात्रा नरवाना हलके के दनौदा से शुरू होकर सच्चा खेड़ा, बडनपुर, सुंदरपुरा, धर्मगढ़ होते हुए नरवाना में जाट धर्मशाला में रात्रि विश्राम करेगी जबकि अगले दिन सोमवार 6 अक्टूबर को यात्रा नरवाना के ही गांव बेलरखा से शुरू होकर उझाना, नेपेवाला, धनौरी, और कोयल पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार 7 अक्टूबर को यह यात्रा जिला कैथल के कलायत में पहुंचेगी।

Advertisement

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले सवा महीने में यह यात्रा हरियाणा के 14 विधानसभा हलकों से होकर गुजरेगी। यात्रा का दूसरा चरण नांगल चौधरी से शुरू होगा और लगभग 7 महीने तक चलेगा। प्रत्येक हलके में यात्रा का दो दिन का कार्यक्रम है जबकि कई बड़े शहरों में कुछ दिन अधिक भी हो सकते हैं।

बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल विशेषकर भाजपा लोगों मे आपसी भेदभाव पैदा करके अपनी राजनीति को चमकाने के चक्कर में है। उन्होंने कहा कि राजनीति के कारण भाईचारे में दरार नहीं आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा में प्रदेश में वर्तमान में मुद्दों को उठाया जाएगा जैसे बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, कानून व्यवस्था और वोट चोरी आदि, इसके अलावा स्थानीय मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित रहेगा। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि हरियाणा में युवा रोजगार न मिलने के कारण विदेश की ओर जा रहे हैं।

यात्रा शुरू होने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जो लोग कांग्रेस को तोडऩे की बात कर रहे हैं, उनका भी विरोध किया जाएगा । भाजपा किसान विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को चार-चार साल के लिए सेना में भेज कर सेना को समाप्त करना चाहते हैं। भाजपा सरकार किसी भी गरीब वर्ग को आगे बढऩे नहीं देती। जबकि कांग्रेस भाईचारे की प्रतीक है । हम सभी वर्गो व धर्म के लोगों को इकट्ठा करने की बात करते हैं, जबकि भाजपा को तोडऩे की काम कर रही है।

उन्होने कहा कि देश या प्रदेश में चाहे अमीर हो या कोई गरीब हो, सभी को वोट देने का, सभी को बोलने का अधिकार है। बृजेंद्र सिंह ने चार महीने पहले कहा था कि पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे। वे राहुल गांधी से मिले और यात्रा के लिए बात की। राहुल गांधी ने कहा था कि अपने हिसाब से लोगों को इकट्ठा करने का काम करना हैं।

इस अवसर पर कैथल के कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि यह चबूतरा पूरे हरियाणा में न्याय का प्रतीक है। आज यहाँ से शुरू हो रही यात्रा पूरे हरियाणा में दिखाई देगी। यह यात्रा हर आमजन, मजदूर, हर वर्ग और नौजवानों के लिए है, और जितने भी हलकों में जाना पड़े, वहां जाएंगे। इस यात्रा के गांव-गांव व गलियों-गलियों जाने से उत्साह भी मिलेगा और हालातों को देखते हुए दुख भी होगा।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिखा दिया है कि जो हमारा हरियाणा नंबर वन का सपना था, उसको चूर-चूर कैसे किया गया है। पहले लोगों को जलन होती थी कि छोटा सा हरियाणा कैसे इतनी तरक्की कर गया, लेकिन 10 साल में भाजपा सरकार ने दिखा दिया कि भाजपा के हाथों में मुमकिन है कि कैसे सबसे बढिय़ा और विकासशील प्रदेश को भी तोड़ा जा सकता है। यहां दिनदिहाड़े रोटी के फोन आते हैं, दुकानदारों को व्यापारियों को बड़े-बड़े गैंग भाजपा सरकार की जेलों में बैठकर पूरे तरीके से प्रदेश में अपना गैंग चला रहे हैं। युवा चौक पर खड़े होकर दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। 13 लाख युवाओं ने सीईटी का एग्जाम दिया, लेकिन पेपर लीक हो जाते हैं और रिजल्ट नहीं आते।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरी एक बहुत बड़ा झूठ है। यह हमारा हरियाणा है, जहां हमारे किसान को एमएसपी की गारंटी के नाम पर कुछ नहीं मिलता। 2389 रुपए एमएसपी पर धान लेने की बात कही गई है, लेकिन मंडियों में 1800-1900 में खरीदा जा रहा है, तो कहां का एमएसपी? इस सद्भाव यात्रा के माध्यम से वह एकता फिर से हरियाणा में लेकर आएंगे। हमारे हरियाणा में नौजवान के रोजगार की लड़ाई लड़ेगी, हमारे बुजुर्गों की सुरक्षा की लड़ाई लड़ेंगे। एक बार फिर से नंबर वन हरियाणा मिलेगा। जब यात्रा आपके हल्के में आएगी, तो उनसे जोडऩे व कांग्रेस पार्टी को एक करने का काम करेंगे।

चूरू सांसद राहुल कास्वां ने इस अवसर पर कहा कि यात्रा को सात महीने का समय तो लगेगा, लेकिन यह यात्रा भाजपा का घमंड तोडने का काम करेगी। अगर किसान आंदोलन में आवाज उठी तो हरियाणा और पंजाब से उठी थी और फिर पूरे हिंदुस्तान में पहुंची । भाजपा ने हमेशा दो चीजों का सहारा लिया, पहला धर्म, जहां धर्म का सहारा नहीं चला, वहां जातियों का सहारा लिया। हमेशा से तोडऩे का प्रयास रहा, जो सद्भाव यात्रा इस हलके से शुरू हुई वह भारत में अपनी पहचान बनाएगी।

इस अवसर पर नरवाना से भी काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा के आरम्भ के समय मौजूद रहे । नरवाना से नगरपरिषद के पूर्व प्रधान भारत भूषण गर्ग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एडवाकेट सुशील कौशिक, अनूप ईस्माईलपुर, भूप ईस्माईलपुर, रोहतास ढाकल, जगदीश सिंहमार उझाना, बलजीत बेलरखा, रामकला श्योकन्द, राममेहर दनौदा, संजीव ढाकल आदि व उचाना हल्के से मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, विजेन्द्र श्योकन्द, राजबीर बुडायन, देवव्रत ढांडा, राममेहर दनौदा आदि।

Advertisement
×