हरियाणा कांग्रेस अब बूथ पर करेगी वोटों की ‘चौकीदारी’, BLA-।। संभालेंगे कमान
Haryana Congress: कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने दो-टूक कहा है कि सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहना ही होगा। अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन होगा, किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। अनुशासन समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके लिए पार्टी नेतृत्व को प्रपोजल भेजा जा चुका है। वहीं चरखी दादरी से प्रत्याशी रही मनीषा सांगवान ने कारण बताओ नोटिस का जवाब भी दे दिया है।
सोमवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दैनिक ट्रिब्यून से विशेष बातचीत में राव नरेंद्र सिंह ने कहा – ‘मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा। मैं न किसी गुट में हूं, न मेरा गुट है और न ही गुटबाजी में पड़ूंगा। सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए और है भी, वह है पार्टी को मजबूत करना और चुनावों में जीत हासिल करना।’ उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व बिहार चुनाव में व्यस्त होने की वजह से अनुशासन समिति के गठन में थोड़ी देरी हो रही है। लेकिन बिहार चुनावों के तुरंत बाद प्रदेश को अनुशासन समिति मिल जाएगी।
प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि नामों पर मंथन शुरू हो गया है। प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा अन्य पदों पर जल्द ही नियुक्तियां होंगी। जिला अध्यक्ष पहले ही बनाए जा चुके हैं। अब जिला कार्यकारणी के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही, ब्लाक प्रधान और ब्लाक कार्यकारिणी भी बनेगी। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा।
बीएलए-। की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। अब बीएलए-।। (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके लिए सभी वरिष्ठ नेताओं से बीएलए-।। के लिए नाम मांगे गए हैं। यहां बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 19 हजार 425 बूथ हैं और हर बूथ पर एजेंट की नियुक्ति पार्टी करेगी। बूथ स्तर पर एजेंट होने का फायदा यह होगा कि मतदाता सूचियों को अच्छे से जांचा जा सकेगा। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि वोट चोरी पर नजर रखने के लिए बूथ एजेंट्स की अहम भूमिका है।
हस्ताक्षर अभियान की होगी समीक्षा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देशों पर वोट चोरी के मुद्दे पर ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सांसदों-विधायकों के अलावा पूर्व सांसदों-विधायकों, उम्मीदवारों, जिलाध्यक्षों सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य दिया हुआ है। 30 अक्तूबर तक यह अभियान चलेगा। इसके बाद इसकी समीक्षा होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभी नेताओं का ‘रिपोर्ट कार्ड’ बनाएगी। माना जा रहा है कि इस अभियान मंे पिछड़ने वाले नेताओं की ‘राजनीतिक एसीआर’ खराब हो सकती है।
बूथ लेवल एजेंट्स पर फोकस
प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी नब्बे हलकों के लिए बीएलए-। बनाए जा चुके हैं। बीएलए-।। के लिए बीएलए-। की ही ड्यूटी लगाई है। बूथ लेवल एजेंट बनने के लिए संबंधित बूथ का वोटर होना अनिवार्य है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से बीएलए-। को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बूथ लेवल एजेंट्स उन्हें ही बनाया जाए, जो पार्टी के प्रति वफादार हों। बताते हैं कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बूथ लेवल एजेंट्स की मीटिंग भी होगी ताकि उन्हें आगे संगठन का काम समझाया जा सके।
सीएलपी मीटिंग 3 को
वहीं दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में 3 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। सीएलपी लीडर बनने के बाद हुड्डा की यह पहली बैठक होगी। बैठक में हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह व दोनों सह-प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद हुड्डा के सेक्टर-7 स्थित सरकारी आवास पर विधायकों का लंच होगा। इस आयोजन में पूर्व सांसदों-विधायकों, पार्टी के अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों को भी आमंत्रित किया है।
