Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Congress : संविधान बचाओ रैलियां करेगी कांग्रेस, 22 को नई दिल्ली में हुई बैठक में तय की गई थी आंदोलन की रणनीति

हुड्डा बोले - कमेटियों का गठन उदयभान व दीपेंद्र सहित सभी नेता उतरेंगे फील्ड में, जिलावार लगाई ड्यूटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana Congress : हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी हाईकमान के फैसले के तहत प्रदेशभर में ‘संविधान बचाओ’ कार्यक्रम और रैलियां करने का फैसला लिया है। इसके तहत पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं की जिलावार कमेटियां बनाकर ड्यूटी लगाई हैं। 22 अप्रैल को नई दिल्ली में पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की मौजूदगी में हुई प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक में इस कार्यक्रम की रणनीति तय की गई थी। इसी के तहत कमेटियों का गठन किया है।

Advertisement

25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश स्तरीय रैलियां की जानी थी लेकिन हरियाणा में प्रदेश स्तर की रैलियां होने के आसार नहीं हैं। हालांकि जिला व हलका स्तर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। 3 से 10 मई तक जिला स्तर पर संविधान बचाओ रैलियां होंगी। इसके बाद 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां होंगी। वहीं 20 से 30 मई तक प्रदेश में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

पार्टी ने अंबाला व पंचकूला जिला की कमेटियों की कमान अंबाला सांसद वरुण चौधरी को सौंपी है। अंबाला की कमेटी में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर को सह-इंचार्ज लगाया है। वहीं अंबाला सिटी विधायक निर्मल सिंह कन्वीनर होंगे। नारायणगढ़ विधायक शैली गुर्जर व मुलाना विधायक पूजा चौधरी को कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया है। वहीं पंचकूला की कमेटी में चंद्रमोहन बिश्नोई कन्वीनर होंगे। वहीं पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी को सदस्य बनाया है।

यमुनानगर की कमेटी के चेयरमैन भी वरुण मुलाना होंगे। उनके साथ अकरम खान, रमन त्यागी व रेणु बाला की ड्यूटी लगाई है। कुरुक्षेत्र की कमेटी के चेयरमैन पूर्व स्पीकर व विधायक अशोक अरोड़ा होंगे। उनके साथ रामकरण काला, मनदीप सिंह चट्ठा व मेवा सिंह को भी जोड़ा है। कैथल की कमेटी के चेयरमैन यहां से विधायक आदित्य सुरजेवाला होंगे। वहीं उनके साथ विकास साहरण, देवेंद्र हंस व सुल्तान सिंह जड़ौला को लगाया है।

सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को जींद व सोनीपत की कमेटियों का चेयरमैन लगाया है। जींद में उनके साथ सुभाष गंगोली, महावीर गुप्ता, बृजेंद्र सिंह, विनेश फोगाट व सतबीर सिंह होंगे। इसी तरह सोनीपत की कमेटी में इंदूराज नरवाल, सुरेंद्र पंवार, जगबीर सिंह मलिक, कुलदीप शर्मा, जयवीर सिंह वाल्मीकि व जयभगवान आंतिल को शामिल किया है। रोहतक, झज्जर व रेवाड़ी जिला की कमेटियों का नेतृत्व रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने हाथों में लिया है।

रोहतक में दीपेंद्र के साथ बीबी बतरा, शकुंतला खटक व बलराम दांगी होंगे। वहीं झज्जर में गीता भुक्कल, डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान, कुलदीप वत्स और राजेंद्र जून की ड्यूटी लगाई है। वहीं रेवाड़ी की कमेटी में दीपेंद्र का सहयोग पूर्व विधायक चिरंजीव राव, एमएल रंगा व जगदीश यादव करेंगे। कांग्रेस ने पार्लियामेंट क्षेत्रवाइज कमेटियों में जिलों को शामिल किया है। पार्टी के सभी पांचों सांसदों की ड्यूटी इसी वजह से लगाई गई है।

सिरसा-फतेहाबाद में सैलजा को कमान

सिरसा व फतेहाबाद जिला की कमान पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा को दी है। सिरसा जिला में सैलजा के साथ शीशपाल केहरवाला, भरत सिंह बेनीवाल, गोकुल सेतिया, अमित सिहाग व सर्वमित्र काम्बोज की ड्यूटी लगाई है। वहीं फतेहाबाद जिला में परमवीर सिंह, बलवान सिंह दौलतपुरिया व जरनैल सिंह कुमारी सैलजा का सहयोग करने के लिए कमेटी में काम करेंगे।

हिसार का नेतृत्व करेंगे ‘जेपी’

हिसार जिला में होने वाली जिला व हलका स्तर की रैलियों की रूपरेखा यहां से सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’ तैयार करेंगे। उकलाना विधायक नरेश सेलवाल को जेपी के साथ कमेटी का कन्वीनर बनाया है। वहीं आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, अनिल मान व राहुल मक्कड़ को कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया है।

महेंद्र प्रताप सिंह की भी ड्यूटी

पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह को फरीदाबाद व पलवल जिले का चेयरमैन बनाया है। फरीदाबाद में उनके साथ रघुबीर सिंह तेवतिया, नीरज शर्मा, विजय प्रताप सिंह, लखन सिंगला, रोहित नागर व पराग शर्मा को जोड़ा गया है। वहीं पलवल की कमेटी के कन्वीनर विधायक मोहम्मद इजराइल होंगे। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है।

गुरुग्राम-नूंह देखेंगे जितेंद्र भारद्वाज

कांग्रेस ने कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज को गुरुग्राम व नूंह जिले का चेयरमैन लगाया है। गुरुग्राम जिला की कमेटी में मोहित ग्रोवर कन्वीनर होंगे। वहीं वर्द्धन यादव, पारुल चौधरी तथा रोहतास खटाना को गुरुग्राम जिला की कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया है। इसी तरह से नूंह की कमेटी में विधायक आफताब अहमद कन्वीनर होंगे। वहीं मोहम्मद इलियास खान तथा मामन खान इंजीनियर को कमेटी में सदस्य बनाया है।

राव दान सिंह के पास तीन जिले

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह को कांग्रेस ने तीन जिलों – भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ (नारनौल) का चेयरमैन नियुक्त किया है। महेंद्रगढ़ जिला मंजू चौधरी, राव नरेंद्र सिंह व अनिता यादव को सदस्य बनाया है। इसी तरह से भिवानी जिला में राजबीर सिंह फरटिया, अनिरुद्ध चौधरी व प्रदीप नरवाल को सदस्य बनाया है। इसी तरह से दादरी की कमेटी में दान सिंह के साथ सोमबीर सिंह सांगवान व मनीषा सांगवान को सदस्य बनाया है।

करनाल पार्लियामेंट में दिव्यांशु बुद्धिराजा

करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके दिव्यांशु बुद्धिराजा को करनाल व पानीपत जिले का चेयरमैन लगाया है। पानीपत में उनके साथ वीरेंद्र कुमार शाह, धर्म सिंह छोक्कर, बलबीर सिंह वाल्मीकि व सचिन कुंडू काम देखेंगे। इसी तरह से करनाल जिला में उनका सहयोग करने के लिए पार्टी ने सुरेश गुप्ता, सुमिता सिंह, राकेश काम्बोज, धर्मपाल सिंह गोंदर, शमशेर सिंह गोगी व वीरेंद्र सिंह राठौर को कमेटी का सदस्य बनाया है।

Advertisement
×