Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Congress: राहुल गांधी के दौरे से दो दिन पहले ही चंडीगढ़ में मोर्चा संभालेंगे बीके हरिप्रसाद

Haryana Congress: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष 4 को चंडीगढ़ में लेंगे हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बीके हरिप्रसाद। फाइल फोटो।
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 1 जून

Haryana Congress:  वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता अलर्ट मोड पर हैं। पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद सोमवार को ही चंडीगढ़ में डेरा डाल लेंगे। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान व पार्टी के चार सांसद – दीपेंद्र हुड्डा, जयप्रकाश ‘जेपी’, सतपाल ब्रह्मचारी व वरुण चौधरी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

Advertisement

राहुल गांधी 4 जून को हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उनकी यह बैठक पूरी तरह से संगठनात्मक गतिविधियों और जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर होगी। बैठक में पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए सभी 21 केंद्रीय पर्यवेक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की आपसी खींचतान व गुटबाजी के चलते राहुल गांधी के निर्देशों पर ही केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं ताकि जिलों में जाकर जिला अध्यक्ष के लिए फीडबैक लिया जा सके।

अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि चंडीगढ़ स्थित यूटी गेस्ट हाउस में पांच कमरे बुक करवाए गए हैं। एक कमरा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम पर बुक हुआ है। वहीं चार कमरे पार्टी के लोकसभा सांसदों – दीपेंद्र हुड्डा, जयप्रकाश ‘जेपी’, वरुण चौधरी व सतपाल ब्रह्मचारी के नाम पर बुक करवाए गए हैं। बताते हैं कि पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद सोमवार को दोपहर ही चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। वह यूटी गेस्ट हाउस में ही रुकेंगे।

बीके हरिप्रसाद मीटिंग से दो दिन एडवांस इसलिए आ रहे हैं ताकि यहां बैठक की तैयारियों के प्रबंधों को जांचा जा सके। माना जा रहा है कि बीके हरिप्रसाद के आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि राहुल गांधी की बैठक कहां होगी। चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, मध्यमार्ग स्थित हिमाचल भवन सहित कई जगहों पर मंथन चल रहा है। हालांकि अभी तक भी यह तय नहीं किया गया है कि राहुल गांधी की बैठक कहा होगी।

सोमवार को बीके हरिप्रसाद चंडीगढ़ आने के बाद ही बैठक के लिए जगह का चुनाव करेंगे। जगह फाइनल होने के बाद इसकी सूचना राहुल गांधी के कार्यालय व चंडीगढ़ प्रशासन को भेजी जाएगी। जगह तय होने के बाद ही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उस जगह का मुआयना किया जाएगा। सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे। राहुल गांधी 4 जून को सुबह 10-11 बजे के करीब ही चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। सबसे पहले वे केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ उनकी बैठक होगी।

जिलावार नियुक्त होंगे पर्यवेक्षक

अभी तक पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के निर्देशों पर राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अलग-अलग राज्यों के 21 नेताओं को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया है। राहुल गांधी की बैठक के बाद ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों को जिले अलॉट किए जाएंगे। माना जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ जिलावार एक-एक या दो-दो नेताओं को भी साथ जोड़ा जा सकता है। इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक जिलावार पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जिला अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी और पूरा फीडबैक लेने के बाद रिपोर्ट पार्टी हाईकमान के पास जाएगी।

Advertisement
×