मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वोट चोरी के आरोपों पर बोली हरियाणा के CM सैनी, बूथ कैप्चरिंग कांग्रेस के DNA में

पीएम मोदी की माताजी को गाली देने की निंदा, कहा-कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी
सीएम सैनी। फाइल फोटो
Advertisement

Nayab Singh Saini: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी वोट चोर पार्टी है। कांग्रेस के डीएनए में ही वोट चोरी शामिल है। बूथ कैप्चरिंग करना, लोगों को डराना-धमकाना और अव्यवस्था फैलाना कांग्रेस की फितरत रही है। शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो ईवीएम को दोष देती है और जब जनता से नकार मिल जाता है तो नए-नए मुद्दे गढ़ती है।

उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनका जन्म भ्रष्टाचार की दलदल में हुआ है, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार नेता पर अंगुली उठा रहे हैं। सीएम सैनी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘आप नरेंद्र मोदी को गाली दें, यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा हो सकता है, लेकिन उनकी माताजी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।’

Advertisement

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का जन्म ही भ्रष्टाचार में हुआ है और आज भी कांग्रेस का नाम आते ही भ्रष्टाचार की बू आती है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश को मजबूत करने की बजाय अपने परिवार को मजबूत किया। बिहार में लालू यादव ने अपने बेटों को आगे बढ़ाया और कांग्रेस ने वाड्रा परिवार को मजबूत किया।

बिहार में नहीं चलेगा झूठा एजेंडा

सैनी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की पवित्र भूमि से वोट चोरी का झूठा एजेंडा नहीं चलने वाला। उन्होंने कहा कि यह भूमि महात्मा बुद्ध और गुरु गोबिंद सिंह की जन्मभूमि है, चाणक्य जैसी महान विभूतियों की धरती है और माता सीता की कर्मभूमि है। यहां इंडी गठबंधन का झूठा नैरेटिव कभी सफल नहीं होगा।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana PoliticsHindi NewsNayab Singh Sainiकांग्रेसनायब सिंह सैनीहरियाणा राजनीतिहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments