ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana CET: परीक्षा में गड़बड़ी की तो होगी सख्ती, सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगाह

Haryana CET: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 26 और 27 जुलाई को लेगा टेस्ट
Advertisement

Haryana CET:  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 26 और 27 जुलाई को होने वाले ग्रुप-सी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। आयोग ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नकल या अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वालों को न केवल पांच साल तक परीक्षा में बैठने से रोका जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

आयोग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि कुछ लोग यूट्यूब, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर परीक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा कर रहे हैं। आयोग ने इसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखा है। किसी भी माध्यम—चाहे वह लिखित, मौखिक, इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल हो—से जानकारी साझा करने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

यदि कोई व्यक्ति परीक्षा केंद्र से रफ शीट या प्रश्नपत्र जैसी कोई सामग्री बिना अनुमति के बाहर ले जाता है, तो उसे तत्काल अयोग्य घोषित किया जा सकता है और भविष्य की परीक्षाओं में भाग लेने से भी वंचित किया जा सकता है। ऐसे मामलों को आपराधिक गतिविधि मानते हुए पुलिस को भी सौंपा जा सकता है।

इस बार आयोग ने "अनुचित साधन केस" की नई श्रेणी बनाई है। यदि कोई अभ्यर्थी नकल, जाली दस्तावेज, मोबाइल, ब्लूटूथ, चिप, कैमरा या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे इस श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे व्यक्ति पर पांच साल तक किसी भी परीक्षा में भाग लेने पर प्रतिबंध लगेगा और उसका परिणाम भी घोषित नहीं किया जाएगा। पहले इस तरह के मामलों में दो साल की सजा का प्रावधान था, जिसे अब सख्त करते हुए पांच साल तक परीक्षा प्रतिबंध में बदला गया है।

निगरानी व्यवस्था होगी हाईटेक

परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए हर केंद्र के प्रत्येक कक्ष में चार सीसीटीवी लगाए जाएंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग होगी और उसे आयोग के सर्वर में सुरक्षित रखा जाएगा। पंचकूला में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे परीक्षा संचालन पर नजर रखी जाएगी।

सुरक्षा और संचालन की व्यापक व्यवस्था

परीक्षा से जुड़े प्रमुख तथ्य

आयोग की अपील

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि से दूर रहें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Group-C Common Eligibility TestHaryana CETharyana newsHaryana Staff Selection CommissionHindi Newsग्रुप-सी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्टहरियाणा कर्मचारी चयन आयोगहरियाणा समाचारहरियाणा सीईटीहिंदी समाचार