Haryana CET 2025 Result: सोशल मीडिया पर वायरल रिजल्ट फर्जी, HSSC अध्यक्ष बोले– अफवाहों से रहें दूर
Haryana CET 2025 Result: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि सोशल मीडिया पर सीईटी 2025 ग्रुप C के परिणाम को लेकर चल रही खबरें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं। उन्होंने साफ कहा कि आयोग ने अभी तक न तो कोई परिणाम घोषित किया है और न ही इस संबंध में कोई सूचना जारी की है।
अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैला रहे हैं, जिससे अभ्यर्थी भ्रमित हो सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवार किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर उपलब्ध सूचनाओं को ही सही मानें।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, आयोग इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा और वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अफवाहों से दूर रहें और समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें।