Haryana: कनीना-महेंद्रगढ़-कोसली स्टेट हाईवे पर सड़क क्षतिग्रस्त होने से ट्रक से टकराई कार, चार की मौत
सुनील दीक्षित/निस, कनीना, 2 जून
Haryana News: बीती रात कनीना-महेंद्रगढ़-कोसली स्टेट हाईवे नंबर 24 पर उन्हाणी गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब महेंद्रगढ़ की ओर से तेज रफ्तार में जा रही एक कार रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटर के समीप क्षतिग्रस्त सड़क पर असंतुलित होकर सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी।
हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। दो शवों को रात में ही निकाल लिया गया, जबकि बाकी दो शवों को सोमवार सुबह क्रेन की सहायता से कार की खिड़की काटकर बाहर निकाला गया।
चारों युवक किसी पूजा कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतकों में से तीन युवक गुड़गांव जिले के शिकोहपुर गांव के निवासी थे, जबकि एक युवक उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला था। मृतकों में से एक युवक की शादी दो माह पूर्व ही हुई थी।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। कनीना सिटी थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि शवों को नागरिक अस्पताल कनीना में भिजवा दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।