Haryana Cabinet Meeting : 18 से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सैनी बोले- किसी का हक नहीं जाएगा मारा
कैबिनेट की मीटिंग में हुआ तय, 22 दिसंबर तक चलने की संभावना
Haryana Assembly : हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी। शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलने की संभावना है।
हालांकि सत्र को लेकर अधिकारिक तौर पर फैसला विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। राज्य के एचसीएमएस डॉक्टरों द्वारा 48 घंटे की सामूहिक छुट्टी पर जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर जीवन रक्षक माने जाते हैं और मानव सेवा उनका धर्म है। सरकार उनकी कई मांगों को पहले ही पूरा कर चुकी है और वर्तमान में मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी बातचीत में जुटे हुए हैं। सीएम ने कहा कि किसी का हक नहीं मारा जाएगा, उनकी हर बात सुनी जाएगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश भर्ती में कम चयन पर सीएम ने कहा कि एचपीएससी पर कोई दबाव नहीं है। कट-ऑफ के अनुसार ही रिजल्ट जारी होता है। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को कोई शंका है, वे आयोग से स्पष्टीकरण ले सकते हैं और अपने परिणाम की जांच करा सकते हैं। सीएम ने जोर देकर कहा कि एचपीएससी पूरी तरह स्वतंत्र संस्था है, किसी भी तरह का दबाव नहीं।
पिछली सरकारों में तरह-तरह के दबाव थे, अब कमीशन बिना किसी दखल के काम कर रहा है। इस वर्ष हरियाणा के 58 विद्यार्थी यूपीएससी में चयनित हुए हैं, और आज हरियाणा के प्रतिभाशाली युवा यूपी, राजस्थान और पंजाब में भी चयन पा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया संबंधी सवाल पर सीएम ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयेाग ने हाल ही में सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) का परिणाम जारी किया है।
उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कमीशन एक स्वतंत्र निकाय है और अपना भर्ती कैलेंडर स्वयं तय करता है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग वर्षा खंगवाल, अतिरिक्त निदेशक (प्रेस) डॉ़ साहब राम गोदारा भी मौजूद रहे।

