Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Cabinet Meeting : छह जिलों में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 17 गांव बदलेंगे अपनी तहसील; रीऑर्गेनाइजेशन को दी मंजूरी

तहसील या सब-तहसील से हटाकर उस प्रशासनिक इकाई में किया जाएगा शामिल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के छह जिलों के 17 गांवों के रीऑर्गेनाइजेशन (पुनर्गठन) को हरी झंडी दे दी है। इन गांवों को मौजूदा तहसील या सब-तहसील से हटाकर उस प्रशासनिक इकाई में शामिल किया जाएगा, जो भौगोलिक रूप से अधिक नजदीक है। लोगों के लिए सुविधाजनक है। सोमवार को यहां मंत्रिमंडल की बैठक में इन गांवों की तहसीलों को बदलने से जुड़े प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

सरकार के मुताबिक, कई गांव अपनी वर्तमान तहसील से काफी दूर हैं, जिससे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति-आय प्रमाण पत्र, पटवारी/कानूनगो रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन जैसे जरूरी काम करवाने में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बार-बार लंबी दूरी तय करना न केवल समय और पैसा खर्च करवाता है, बल्कि पूरे प्रशासनिक ढांचे पर भी असर डालता है।

Advertisement

बेहतर सुविधा और सुशासन के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। राज्य स्तर की रीऑर्गेनाइजेशन कमेटी ने तीन बैठकों में इन गांवों की दूरी, भौगोलिक स्थिति और वहां के लोगों की सुविधा का विश्लेषण किया। उसके आधार पर जिलों के उपायुक्तों ने अपनी रिपोर्ट भेजी और गांवों को नई तहसीलों में भेजने की सिफारिश की। कैबिनेट ने सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

Advertisement

कौन-कौन से गांव कहां जाएंगे

मंदोला अब महेंद्रगढ़ तहसील में

रीऑर्गेनाइजेशन के तहत, महेंद्रगढ़ जिले के मंदोला गांव को अब सतनाली सब-तहसील से हटाकर महेंद्रगढ़ तहसील में शामिल किया जाएगा। रेवाड़ी जिले में बरेली कलां को पाल्हावास से हटाकर रेवाड़ी तहसील में जोड़ा जाएगा। यमुनानगर जिले के तीन गांवों - गुंडियाना और रूपोली, जो फिलहाल रादौर तहसील में शामिल हैं, उन्हें सरस्वती नगर में स्थानांतरित किया जा रहा है। वहीं चाहरवाला गांव वर्तमान में सरस्वती नगर से हटकर ब्यस्पुर तहसील में जोड़ा जाएगा।

फरीदाबाद के सेक्टरों का प्रारुप बदला

फरीदाबाद में शहरी क्षेत्रों का भी पुनर्गठन हो रहा है। सेक्टर 15, 15ए और 16ए को बड़खल से हटाकर फरीदाबाद तहसील में जोड़ा जाएगा, जबकि सेक्टर 21ए और 21बी अब फरीदाबाद से हटकर बड़खल सब-तहसील के अधीन होंगे। झज्जर जिले में बिलोचपुरा, भिंडावास और शाहजहांपुर गांवों को मातनहेल से हटाकर झज्जर तहसील में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।

सिरसा में सबसे अधिक बदलाव

सबसे बड़े बदलाव सिरसा जिले में किए गए हैं। यहां रंगा, लहंगेवाला, मट्टाड़ और अलीकान जैसे गांवों को कालांवाली सब-तहसील से निकालकर सिरसा तहसील के अधीन लाया जाएगा। वहीं मलिकपुरा, किंगरा, नौरंग, बनवाला और मिठरी गांव कालांवाली से हटकर डबवाली या गौरीवाला तहसील में शामिल किए जाएंगे।

क्यों उठा रहे थे लोग मांग

इन गांवों के नागरिकों द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह मांग उठाई जा रही थी। विधानसभा में भी कई बार इनकी मांग उठ चुकी। सरकार का दावा है कि इस बदलाव से सरकारी दफ्तरों की दूरी कम होगी। दस्तावेज संबंधी काम में समय बचेगा। फील्ड अधिकारियों की पहुंच और निगरानी मजबूत होगी। प्रशासनिक सेवाओं की डिलीवरी तेज और प्रभावी होगी।

Advertisement
×