Haryana: सिरसा में ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रोड पर बस ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल
Road Accident: ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रोड पर शनिवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरी की ढाणी के समीप शनिवार सुबह करीब 8:30 सिरसा से हनुमानगढ़ जा रही रोडवेज की बस ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी।
ट्रैक्टर ट्राली में ममेरा रोड स्थित ढाणी से नरमा चुगाई के लिए लेबर जा रही थी। पीछे से आई तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और ट्राली में सवार महिलाएं व अन्य मजदूर घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही ऐलनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक ममेरा कलां की ढाणी के रहने वाली बताए जा रहे हैं।