ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Budget 2025-26 : सरकारी भवनों में एक तिहाई कैंटीन चलाएंगी महिलाएं, 6 जिलों में बनाए जाएंगे छात्रावास

प्रदेश में ‘दिव्यांगजन कोष’ बनेगा, 50 करोड़ के बजट का भी प्रावधान
Demo
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 17 मार्च। व्यापार में महिलाओं को मौका देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के सरकारी संस्थानों, पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, शैक्षणिक संस्थानों व अन्य किसी भी सरकारी भवन में चल रही कैंटीन के एक तिहाई टेंडर महिला स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर अलॉट किए जाएंगे। इसी तरह कामकाजी महिलाओं के लिए पंचकूला, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में महिला छात्रावास बनाए जाएंगे।

Advertisement

केंद्र सरकार द्वारा नूंह में लड़कियों के लिए चलाई जा रही ‘किशोरी’ योजना को प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जाएगा। इस योजना के विस्तार के लिए सीएम ने अलग से 60 करोड़ रुपये का बजट रखा है। वहीं 80 हजार कुपोषित बच्चों के पोषण में सुधार के लिए बजट में 12 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है। प्रदेश के 2000 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में परिवर्तित करने के लिए 81 करोड़ 63 लाख रुपये का बजट रखा है। साथ ही, 2000 अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र में परिवर्तित करने का प्लान है।

50 करोड़ का दिव्यांगजन कोष

मुख्यमंत्री ने हरियाणा में ‘दिव्यांगजन कोष’ स्थापित करने का खुलासा किया है। इस कोष के लिए 50 करोड़ का बजट भी आवंटित किया है। वहीं 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के लिए सरकार वित्तीय सहायता देगी। हीलोफिलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित व्यक्तियों के लिए आयु सीमा की बाध्यता भी समाप्त कर दी है। इन तीन बीमारियों से प्रभावित व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत यह लाभ मिलेगा।

बीसी उद्यमियों को 25 लाख का ऋण

पिछड़े वर्ग के उद्यमियों के लिए मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपये तक का लोन पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के माध्यम से दिया जाएगा। निगम को इसके लिए 50 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत एससी जाति के लोगों के लिए 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले लाभार्थियों को बैंक टाईअप योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी के लाभ को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है।

लाडो-लक्ष्मी योजना होगी शुरू

विधानसभा चुनाव के चुनावी घोषणा-पत्र के तहत नायब सरकार ने ‘लाडो-लक्ष्मी’ योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता देने का संकल्प दोहराया है। इस योजना के लिए बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का आवंटन भी किया गया है। लेकिन योजना कब से शुरू होगी, इसकी जानकारी नहीं है।

वैष्णों देवी व शिरडी जाएंगे श्रद्धालु

‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत सरकार ने बुजुर्गों को महाकुंभ में संगम स्नान करवाया। अगले वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत माता वैष्णों देवी और शिरडी सांई मंदिर के लिए यात्राएं शुरू करवाई जाएंगी।

सार्वजनिक ट्रस्ट बनेगा

सरस्वती नदी और राखीगढ़ी सभ्यता को पुर्नजीवित करने के लिए ‘हरियाणा सप्त सिंधु सरस्वती साहित्य कला व संस्कृति’ के नाम से सार्वजनिक ट्रस्ट बनेगा। इस ट्रस्ट के लिए सीएम ने 2025-26 के लिए 25 करोड़ अलॉट किए हैं।

रविदास स्मारक के लिए 5 करोड़

पूर्व की मनोहर सरकार ने कुरुक्षेत्र के पीपली में गुरु रविदास स्मारक बनाने का फैसला लिया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व सीएम मनोहर लाल ने संयुक्त रूप से इसका शिलान्यास किया था। बजट में स्मारक निर्माण के लिए प्रारंभिक राशि के तौर पर 5 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

लोहगढ़ स्मारक के लिए 10 करोड़

मुगलों के अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले खालसा राज के संस्थापक बाबा बंदा सिंह बहादुर के लोहगढ़ ट्रस्ट को स्मारक के निर्माण के लिए बजट में 10 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया है।

मीडिया को कैशलेस मेडिकल

प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मीडिया कर्मियों के लिए कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट सुविधा लागू करने का प्रस्ताव भी बजट में रखा है।

मेलों के लिए 100 करोड़

प्रदेश में तीज-त्यौहार, मेले और उत्सव में जनभागीदारी को बढ़ाने के लिए विशेष योजना बनेगी। इसके तहत कई तरह के कार्यक्रम होंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागदारी हो। इन कार्यों व मेलों के लिए 100 करोड़ का पैकेज सीएम ने दिया है।

Advertisement
Tags :
cm nayab sainiDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज