Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana: सरकार का बड़ा फैसला, किसान अब एक दिन में बेच सकेंगे 40 क्विंटल सरसों

Haryana News: इससे पहले किसानों को एक दिन में केवल 25 क्विंटल सरसों बेचने की सीमा दी गई थी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 28 मार्च

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य के सरसों उत्पादक किसानों को बड़ी राहत देते हुए एक दिन में 40 क्विंटल तक सरसों बेचने की अनुमति दे दी है। इससे पहले, किसानों को एक दिन में केवल 25 क्विंटल सरसों बेचने की सीमा दी गई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

Advertisement

किसानों की इस मांग को लंबे समय से उठाया जा रहा था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर कृषि विभाग के निदेशक ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए हैं।

खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश

कृषि विभाग के निदेशक ने हैफेड के प्रबंध निदेशक (MD), हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के MD, नैफेड के स्टेट हेड और नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) के हरियाणा प्रमुख को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

केंद्र सरकार की योजना से मिली राहत

यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को राशन डिपो के माध्यम से दी जाने वाली सहायता योजना के तहत लिया गया है। केंद्र सरकार की इस योजना में सरसों खरीद की सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत हरियाणा सरकार ने भी किसानों को यह राहत दी है।

किसानों को होगा लाभ

इस निर्णय से सरसों उत्पादक किसानों को अपनी फसल बेचने में अधिक सुविधा मिलेगी और मंडियों में होने वाली भीड़ भी कम होगी। सरकार का यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करेगा और उनकी आमदनी बढ़ाने में सहायक साबित होगा।

Advertisement
×