Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Assembly Session : हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बनेगा ‘हॉट-वेदर’ शो, कानून-व्यवस्था और सुसाइड केस पर विपक्ष करेगा हंगामा

खिलाड़ियों की मौत से खेल अवसंरचना पर उठेंगे सवाल, खिलाड़ियों की मौत पर होगी घेराबंदी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana Assembly Session : हरियाणा विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र छोटा भले ही हो, लेकिन इसमें गरमी सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में संभावित यह सत्र कई राजनीतिक तूफानों का केंद्र बनने जा रहा है।

विपक्ष पहले ही संकेत दे चुका है कि खिलाड़ियों की मौत से लेकर कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक चूक तक हर मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाएगा। 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सत्र को लेकर निर्णय होगा। माना जा रहा है कि 26 दिसंबर से सत्र बुलाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह 31 दिसंबर तक चलने की उम्मीद रहेगी।

Advertisement

शीतकालीन सत्र में सबसे पहले रोहतक के लाखनमाजरा गांव के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी और बहादुरगढ़ के अमन की पोल गिरने से हुई दर्दनाक मौत का मुद्दा सदन में जमकर गूंजेगा। यह मामला खेल अवसंरचना और रखरखाव की बदहाली को उजागर करता है, जिसे विपक्ष सरकार की लापरवाही करार देने की तैयारी में है। कांग्रेस की ओर से ‘काम रोको प्रस्ताव’ लाने की संभावना भी जताई जा रही है, ताकि इस केस पर सदन की पूरी कार्यवाही रोकी जाकर व्यापक चर्चा कराई जा सके।

Advertisement

खास बात यह है कि घटनाओं की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट ने संबंधित स्टेडियमों को खेल विभाग से बाहर का बताकर क्लीन चिट देने की कोशिश की थी। हालांकि, खिलाड़ियों की मौत पर उठे जनाक्रोश और राजनीतिक दबाव के बाद खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम को सार्वजनिक रूप से कहना पड़ा कि किसी को क्लीन चिट नहीं मिलेगी। यही बयान विपक्ष को और आक्रामक करने का आधार बन चुका है।

छोटा सत्र, लेकिन हंगामा बड़ा

शीतकालीन सत्र बेशक छोटा ही रहेगा लेकिन विपक्ष के सवालों की रफ्तार तेज रहेगी। अगर सत्र 26 दिसंबर से शुरू होता है तो 27 और 28 को शनिवार व रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 29 और 30 दिसंबर को सदन में मुख्य बहसें होंगी। 31 दिसंबर को कार्यवाही जल्द खत्म करने की परंपरा के बावजूद राजनीतिक गर्मी कम होने वाली नहीं है। विधानसभा सचिवालय और विभागों ने विधायी कार्य और जवाब पहले से तैयार रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

धान घोटाला और जलभराव भी बनेगा मुद्दा

खिलाड़ियों की मौत के अलावा खेतों में लंबे समय से बने जलभराव, खराब फसल के मुआवजे में देरी और धान खरीद में हुए घोटाले में हैफेड अधिकारियों की भूमिका भी सत्र को गरमाएगी। कांग्रेस और इनेलो इन मुद्दों पर पहले ही राज्यपाल से मिल चुके हैं। विपक्ष का दावा है कि किसानों की समस्याओं पर सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।

सुसाइड केस पर होगी गरमी

अबकी बार सत्र में कानून-व्यवस्था पर बहस पहले से ज्यादा तीखी होने की संभावना है। एडीजीपी वाई पूरन कुमार और एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड मामलों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष इस मुद्दे पर भी सरकार को चारों ओर से घेरने की योजना बना चुका है। आरोप हैं कि पुलिस तंत्र के भीतर बढ़ते दबाव और अव्यवस्था ने इन घटनाओं को जन्म दिया।

दूसरी ओर, सरकार ने सभी विवादित मामलों पर अपने जवाब तैयार कर लिए हैं। सत्तापक्ष का दावा है कि विपक्ष सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकना चाहता है, जबकि सरकार हर मामले की पारदर्शी जांच और समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement
×