ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Assembly Budget Session : सुरजेवाला का बड़ा बयान, कहा - कर्जा चुकाने में जा रहा बजट का तीसरा हिस्सा

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा-हरियाणा के आर्थिक हालात वित्तीय आपातकाल जैसे
Advertisement

चंडीगढ़, 5 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana Assembly Budget Session : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की नायब सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि प्रदेश के आर्थिक हालात वित्तीय आपातकाल जैसे हो गए हैं। बजट का एक तिहाई हिस्सा केवल कर्ज का मूल और ब्याज चुकाने में ही जा रहा है।

Advertisement

बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की नीति कर्ज लो ओर घी पियो वाली है। प्रदेश का सालाना बजट 1 लाख 89 हजार करोड़ रुपए के लगभग है। वहीं इस समय राज्य पर 3 लाख 17 हजार 982 करोड़ रुपये से अधिक का कर्जा है। हर साल कर्ज के मूल और ब्याज के लिए ही 60 हजार करोड़ रुपये देने पड़ते हैं। यानी बजट का तीसरी हिस्सा मूल और ब्याज में जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस साल भी सरकार हजारों करोड़ रुपये का कर्जा लेगी। पिछले बजटों का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हर साल होने वाले कामों के लिए बजट का 35 प्रतिशत तो कर्ज लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि खुद मोदी सरकार के नीति आयोग ने फिस्कल हेल्थ इंडेक्स-2025 जारी कर वित्तीय प्रबंधन व आर्थिक कुशता में 18 राज्यों में हरियाणा को 14वें नंबर पर बताया है।

हरियाणा आज के दिन उत्तर प्रदेश से भी पीछे है। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी राज्य में तरक्की के काम पूंजीगत खर्च यानी केपिटल एक्सपेंडिचर से किए जा सकते हैं। हरियाण में केपिटल एक्सपेंडिचर जीएसडीपी का मात्र 1.4 प्रतिशत है। वहीं सरकार बजट में दावा करती है कि वह बजट का 30 प्रतिशत केपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च करेगी। असलियत यह है कि बजट का केवल 9 प्रतिशत ही केपिटल एक्सपेंडिचर के लिए बचता है।

Advertisement
Tags :
Assembly ComplexCM Naib Singh SainiCoordination CommitteeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana and PunjabHaryana Assembly Budget SessionHaryana Budget Sessionharyana newsharyana pre budget meetingHindi Newslatest newsMember of Rajya SabhaPolice OfficerRandeep Singh Surjewalaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार