पंजाब का पानी ‘लूटने' की कोशिश कर रहे हरियाणा और केंद्र सरकार : धालीवाल
पंजाब एवं हरियाणा के बीच जल बंटवारे का मुद्दा आप सरकार द्वारा अपने पड़ोसी राज्य को और पानी देने से इनकार करने और भाजपा सरकार के उन बयानों के साथ बढ़ गया है कि वह हरियाणा के ‘पानी के उचित हिस्से' की रक्षा करेगी।
पंजाब के प्रवासी मामलों के मंत्री धालीवाल ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के हिस्से के पानी के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह घर का मुखिया परिवार चलाने के लिए एक-एक रुपया बचाता है, उसी तरह भगवंत सिंह मान अपने किसानों और पंजाबियों के लिए पानी की एक-एक बूंद बचा रहे हैं, और पड़ोसी भाजपा सरकार इसे अवैध रूप से लूटने की कोशिश कर रही है।' धालीवाल ने कहा, ‘मैं अपने नेता के साथ खड़ा हूं। हम पानी की एक भी बूंद नहीं देंगे।'
पंजाब सरकार के मंत्री ने भाखड़ा बांध से पानी लेने की कोशिश के लिए केंद्र पर निशाना साधा। धालीवाल ने कहा, ‘ऐसा नहीं होगा। पानी का इस्तेमाल पंजाब के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए किया जाएगा। हमारे पास पानी नहीं है, हम और पानी नहीं दे सकते।' मंत्री ने कहा, ‘यह पानी हमसे छीना जा रहा है। हम पंजाबी हैं, पंजाब के बेटे हैं, हम केंद्र और हरियाणा को पानी की एक बूंद भी नहीं छीनने देंगे।'