Haryana Accident: रोहतक में हाइवा ने मारी मोटसाइकिल को टक्कर, पिता-पुत्री की मौत
Haryana Accident: रोहतक के गांव पोलंगी-किलोई रोड़ पर हुए शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिये।
पुलिस ने इस संबंध में हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सूचना मिलने मृतकों के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार सोनीपत के गांव मौजपुर निवासी जगदीप अपनी 14 साल की बेटी के साथ रोहतक स्थित एक निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए जा रहे थे। जब वह गांव पोलंगी-किलोई रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रहे हाइवा ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना के बाद वहां पर काफी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
मोटरसाइकिल से मिले कागजतों के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई और पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया और हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
