Hansi Crime News : मार्बल की दुकान से चोरी... काम से बाहर गए थे मालिक, सीसीटीवी की कमी से नहीं मिली कोई जानकारी
हांसी, 13 अप्रैल (निस)
Hansi Crime News : हांसी के थाना सदर क्षेत्र में एक मार्बल की दुकान से हजारों रुपए का सामान चोरी हो गया। घटना तब हुई जब दुकान मालिक दीपक किसी काम से बाहर गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि दुकान से मार्बल और ग्रेनाइट पत्थर गायब थे।
दीपक ने पुलिस को सूचना दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित दीपक ने बताया कि वह हांसी के हुड्डा सेक्टर का निवासी है और हांसी हिसार रोड पर चौधरी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से मार्बल और ग्रेनाइट की दुकान चलाते हैं।
सीसीटीवी की कमी ने बढ़ाई मुश्किलें
दीपक ने बताया कि दुकान पर एक ही कमरा होने के कारण बिजली विभाग ने यहां कनेक्शन देने से मना कर दिया था। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना था कि एक कमरे पर मीटर देना नियमों के खिलाफ है, इस वजह से दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे।
यही कारण था कि चोरी के समय और चोरों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दीपक ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही आरोपी पकड़कर उसके चोरी हुए माल की बरामदगी की जाएगी।