मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Hansi Crime : हांसी में नकली घी फैक्ट्री का पर्दाफाश, सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड, ब्रांडेड नामों से जा था रहा बेचा

यह अवैध फैक्ट्री नगर परिषद कार्यालय के पीछे गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी
Advertisement

पंकज नागपाल

हांसी, 18 जून :

Advertisement

Hansi Crime : हांसी में बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई के तहत नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। सीएम फ्लाइंग टीम और फूड सेफ्टी विभाग की संयुक्त छापेमारी में सैकड़ों लीटर नकली घी और नामी कंपनियों के नाम वाले टीन व डिब्बे बरामद किए गए। यह अवैध फैक्ट्री नगर परिषद कार्यालय के पीछे गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी।

खाली डिब्बे और तैयार पैकिंग बरामद

कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार की इंचार्ज उप निरीक्षक सुनैना रानी ने किया। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन चहल और पुलिस बल मौजूद रहा। मौके से नकली घी तैयार करने के लिए उपयोग में लाई जा रही सामग्री, रासायनिक पदार्थ, खाली डिब्बे और तैयार पैकिंग बरामद हुई है। टीम ने फैक्ट्री को घेर लिया और मौजूद सारा घी व सामग्री को जब्त कर लिया।

ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचा जा रहा

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह नकली घी बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचा जा रहा था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने मौके से सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेज रहे हैं।

रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। घी बनाने की फैक्ट्री के पास स्थित गोदाम का ताला खुलते ही सीएम फ्लाइंग भी हैरान रह गई, जहां पर हजारों लीटर घी और मसालों के खाली रैपर मिले। घटना की सूचना पाकर मधु घी के डीलर भी मौके पर पहुंच गए।

Advertisement
Tags :
CM Flying TeamDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsFake GheeFood Safety DepartmentHansi CrimeHansi NewsHindi Newslatest newsMunicipal Council Officeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार