मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Hansi Accident : बालाजी पैदल जा रहे हिसार के 3 युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, आपस में रिश्तेदार थे तीनों

तीनों युवकों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया
Advertisement

Hansi Accident : सालासर में बालाजी के दर्शन के लिए हिसार से गए 3 युवाओं की चुरू के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हादसा नेशनल हाईवे-52 पर चूरू के पास हुआ है।

मृतकों की पहचान चानौत गांव निवासी मनजीत (32), न्योली कलां निवासी प्रीतम सिंह (34) व सुरेंद्र (32) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते हुए परिवार के लोग चुरू रवाना हो गए। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, करीब 3 दिन पहले चानौत गांव निवासी मनजीत गांव के अपने एक दोस्त के साथ सालासर के लिए पैदल रवाना हुआ था। हिसार पहुंचने पर मनजीत के साले न्योली कलां निवासी सुरेंद्र व प्रीतम सिंह भी उनके साथ सालासर में बालाजी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा शुरू की थी। रविवार सुबह जैसे ही तीनों ने चुरू के पास से विश्राम करने के बाद दोबारा यात्रा शुरू की तो तीनों युवकों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मनजीत के गांव के दोस्त उससे कुछ दूरी पर था।

मृतकों के परिवार के लोग शवों को लेने के लिए सुबह ही गांव से रवाना हो गए थे। रविवार देर सायं मनजीत का चानौत गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मनजीत की मौत के बाद पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है। मनजीत गांव में खेती-बाड़ी का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वह अपने पिता का इकलौता बेटा था। ग्रामीणों का कहना है कि मनजीत का सभी से मिलनसार था। मनजीत का करीब दो साल का एक बेटा है। मनजीत के बाद उसने परिवार में उसका पिता, माता, पत्नी और बेटा है।

Advertisement
Tags :
Balaji DarshanDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHansi AccidentHaryana Accidentharyana newsHindi Newslatest newsRoad AccidentSalasarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments