हैंडशेक विवाद : आईसीसी ने पीसीबी की मांग ठुकराई, Asia Cup से रेफरी पायकॉफ्ट नहीं हटेंगे
Handshake Row आईसीसी ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की बात कही गई थी।
पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की थी कि रविवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान टॉस के समय पायकॉफ्ट ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोक दिया था।
आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि बीती रात आईसीसी ने पीसीबी को जवाब भेजा कि पायकॉफ्ट को नहीं हटाया जाएगा और उनकी अपील खारिज कर दी गई है।
69 वर्षीय जिम्बाब्वे के इस रेफरी को बुधवार को पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
पाकिस्तान टीम मैनेजर नावेद चीमा ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका आरोप था कि पायकॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों के बीच मैच से पहले टीम शीट का आदान-प्रदान नहीं हुआ, जबकि यह सामान्य प्रक्रिया है।