मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Hajj Pilgrimage 2026 : हज 2026 की तैयारी शुरू; जानिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें और पूरी डिटेल

अगले साल हज के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 31 जुलाई है अंतिम तिथि
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 जुलाई (भाषा)

Hajj Pilgrimage 2026 : अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था भारतीय हज समिति ने वर्ष 2026 के हज के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सात जुलाई से आरंभ आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक जारी रहेगी।

Advertisement

मंत्रालय ने कहा कि हज करने का इरादा रखने वाले लोग आगामी 31 जुलाई (रात 11:59 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आवेदकों को अपने आवेदन जमा करने से पहले दिशा-निर्देश और वचन-पत्र अच्छी तरह से पढ़ने होंगे तथा उनके पास आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पहले जारी किया गया ‘मशीन रिडेबल' (मशीन से पढ़ने योग्य) भारतीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है तथा यह पासपोर्ट कम से कम 31 दिसंबर, 2026 तक वैध होना चाहिए।

हज समिति ने आवेदकों को यह भी सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर ध्यान पूर्वक विचार करें, क्योंकि मृत्यु या गंभीर चिकित्सा आपातकाल जैसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों को छोड़कर, आवेदन के रद्दीकरण से वित्तीय नुकसान भी हो सकता है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बीते शुक्रवार को कहा था कि वर्ष 2025 में हज का अब तक का सबसे बेहतरीन आयोजन किया गया तथा अगले साल उनका मंत्रालय इसमें और सुधार करने का प्रयास करेगा।

उन्होंने यह भी बताया था कि इस साल हज के दौरान 64 भारतीय हजयात्रियों की मौत हुई, जबकि 2024 में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी। हज समीक्षा बैठक के बाद रीजीजू ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा था कि जिंदगी में एक बार हज करना हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है और इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास' के मूलमंत्र को लेकर चल रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHajj PilgrimageHajj Pilgrimage 2026Hajj Pilgrimage ApplicationHajj Yatra 2025Hindi NewsIndian Hajj Pilgrimagelatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments