एअर इंडिया विमान में श्रीनगर से जाना था बंगाल, पहुंच गया भुवनेश्वर
एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक यात्री, जिसे श्रीनगर से दिल्ली होते हुए पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जाना था वह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंच गया। 30 जुलाई को हुई इस घटना ने एयरलाइन के सुरक्षा प्रोटोकॉल और ग्राउंड हैंडलिंग प्रक्रियाओं को लेकर नयी चिंताएं पैदा कर दी हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी चूक की पहचान करने और उसे दूर करने के लिए मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, युवक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स1128, एयरबस ए-320 में श्रीनगर से दिल्ली के लिए सवार हुआ था। उसे दिल्ली में बागडोगरा जाने वाली एक अन्य उड़ान सवार होना था। लेकिन वह बुधवार दोपहर 3.05 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरा नहीं। उस विमान ने दोपहर 3.55 बजे भुवनेश्वर के लिए फिर से उड़ान भरनी थी। मानक प्रक्रियाओं के अनुसार, जिसमें ट्रांजिट यात्रियों को उतरना होता है या ट्रांसफर डेस्क पर उनका विवरण दर्ज होना होता है, युवक को किसी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि वह शायद सो गया होगा या घोषणाएं सुनने से चूक गया होगा अौर वह उसी विमान में भुवनेश्वर पहुंच गया। यात्री की उपस्थिति तब तक किसी को पता नहीं चली, जब तक कि विमान भुवनेश्वर के लिए उड़ान नहीं भर चुका था। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यात्री ने उड़ान के बीच में ही चालक दल को इसकी जानकारी दी थी या नियमित जांच के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी गई थी। एक अतिरिक्त यात्री की मौजूदगी का एहसास होने पर केबिन क्रू ने कॉकपिट को सूचित किया। विमान के भुवनेश्वर पहुंचने पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीमों ने उस व्यक्ति को उसी विमान से दिल्ली वापसी की उड़ान पर चढ़ाने की व्यवस्था की। उसे रात भर एक होटल में ठहराया गया और अगले दिन बागडोगरा ले जाया गया।