Gurugram Rape Case गुरुग्राम में विदेशी भाषा की शिक्षिका से गैंगरेप, चार जिम ट्रेनर गिरफ्तार
Gurugram Rape Case मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक नामी स्कूल की विदेशी भाषा की शिक्षिका के साथ चार जिम ट्रेनरों द्वारा गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी जूंबा डांस ट्रेनर बताए जा रहे हैं। वारदात एक अक्टूबर की रात हुई थी, जबकि मामला दो अक्टूबर को महिला थाना (पूर्व) में दर्ज किया गया।
शिकायत में शिक्षिका ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहती है और एक प्रतिष्ठित स्कूल में विदेशी भाषा पढ़ाती है। सितंबर में एक पार्टी के दौरान उसकी पहचान गौरव नाम के युवक से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।
एक अक्टूबर की रात जब वह दिल्ली में एक कार्यक्रम से लौट रही थी, तभी गौरव ने फोन करके उसे मिलने के लिए बुलाया। शिक्षिका गौरव से मिलने उसके दोस्त नीरज के कमरे पर पहुंची। वहां पहले गौरव ने उसके साथ रेप किया, फिर नीरज को बुलाया गया, जिसने भी दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों ने अपने दो और दोस्तों अभिषेक और योगेश को बुला लिया, जिन्होंने भी बारी-बारी से उसके साथ जबरदस्ती की।
‘गुहार लगाती रही, पर किसी ने नहीं सुनी’
शिक्षिका ने बताया कि वह लगातार छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन चारों ने उसकी एक न सुनी। किसी तरह वह वहां से निकली और अगले दिन यानी दो अक्टूबर को महिला थाना (पूर्व) पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।
चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने केस दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की और सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों में हिमाचल प्रदेश का गौरव, हरियाणा के नारनौल के योगेश और अभिषेक तथा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का नीरज शामिल हैं।
चारों आरोपी एक जिम में ट्रेनर हैं और जूंबा डांस सिखाते हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सभी आरोप गंभीर रूप से सही पाए गए हैं। फिलहाल चारों से पूछताछ जारी है।
पुलिस चुप, जांच जारी
मामला सामने आने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने अभी तक औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार यह अत्यंत संवेदनशील मामला होने के कारण जांच टीम फिलहाल सभी पहलुओं को गोपनीय रख रही है।