Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gurugram News : शादी के 6 महीने बाद बहू ने खोले ससुर के राज, पुलिस भी रह गई दंग

प्रताड़ना की शिकार बहु ने की थी घर में हथियार व नशीले पदार्थ होने की शिकायत

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Gurugram News : पुलिस लाइन स्थित एक सरकारी फ्लैट से नशीला पदार्थ व अवैध हथियार की पुलिसकर्मी की बहु ने ही पोल खोल दी। ससुर का उसके साथ झगड़ा हो गया है, इसलिए बहु ने घर के सब राज सार्वजनिक कर दिए।

इसी के साथ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी हवलदार पोखर राम को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने अवैध हथियार व गांजा रखने के मामले में हवलदार के फ्लैट पर छापेमारी की थी। पुलिस लाइन में हवलदार के फ्लैट नंबर-105 से एक किलो 700 ग्राम गांजा, पिस्तौलनुमा हथियार व 10 जिंदा कारतूस मिले। जब हवलदार पोखर राम की बहुत घर में सफाई कर रही थी तो उसने पोल खोल दी। इन सबके घर में रखे होने की सूचना हवलदार पोखर राम की बहु मीनू ने पुलिस को सूचना दी।

Advertisement

बहु मीनू का कहना है कि जब उसने अपने ससुर से इस सारे सामान के बारे में पूछा तो उन्होंने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी। किसी को इस बारे में बताना नहीं। उधर, शादी के समय से ही प्रताडऩा झेल रही बहु मीनू ने इस मौके का फायदा उठाते हुए घर में रखे सामान की सूचना पुलिस को दे दी। बहु की शिकायत पर ही पुलिस ने उसके ससुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया हे, जिसमें एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट की धाराएं तो लगाई ही हैं। साथ में घरेलू हिंसा व गर्भपात कराने की भी धारा जोड़ी गई है।

मीनू फरीदाबाद की रहने वाली है। छह महीने पर 24 मार्च 2025 को उसकी शादी हवलदार पोखर सिंह के बेटे रामजीलाल से हुई थी। शादी के समय से ही उससे दहेज की मांग की जा रही है। उसे प्रताड़ना दी जा रही है। वह गर्भवती हुई थी, तब ससुरालियों ने सिरसा में अपने पैतृक गांव ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी कृष्ण का कहना है कि इस मामले में अभी पोखर राम की गिरफ्तारी हुई है। एफआइआर में पोखर राम के अलावा बेटे रामजीलाल, तीन बेटियों और सिरसा के गांव गोदीकान के हरि व उसकी पत्नी को नामजद किया गया है।

Advertisement
×