ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ग्रेटर नोएडा में गुरुग्राम की मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या, दो प्रोफेसर हिरासत में

ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने शुक्रवार रात हॉस्टल के अपने कमरे में कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने सुसाइड नोट में कॉलेज प्रशासन के लोगों पर...
Advertisement
ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने शुक्रवार रात हॉस्टल के अपने कमरे में कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने सुसाइड नोट में कॉलेज प्रशासन के लोगों पर आरोप लगाये हैं। उसे प्रताड़ित करने के आरोप में डीन समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके दो प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया है।पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम निवासी ज्योति के पिता रमेश जांगड़ा ने विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर एम. सिद्धार्थ और प्रोफेसर सैरी, महेंद्र, अनुराग अवस्थी एवं सुरभि के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पिता का आरोप है कि इन लोगों के उत्पीड़न, दुर्व्यवहार एवं धमकाये जाने के कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या की। पिता के अनुसार ज्योति ने उसके साथ दुर्व्यवहार के बारे में उन्हें बताया था और उन्होंने कॉलेज आकर इस बारे में डीन एवं अन्य लोगों से बातचीत की थी। रमेश ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि ज्योति के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा, लेकिन उसके बाद भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पीके गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्तर पर आंतरिक जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में डीन ने उन्हें बताया कि छात्रा ने अपने एक ‘टेस्ट’ की कॉपी में प्रोफेसर के फर्जी हस्ताक्षर किए थे, जिसे लेकर उसे टोका गया था और उसके परिजनों को भी बुलाकर यह बात बताई गई थी।

Advertisement

 

Advertisement