ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gurugram Fire Accident : बसई चौक के पास हुआ भयानक हादसा, जलकर खाक हुई 200 झुग्गियां

Gurugram Fire Accident : बसई चौक के पास हुआ भयानक हादसा, जलकर खाक हुई 200 झुग्गियां
Advertisement

गुरुग्राम, 29 मार्च (हप्र)

Gurugram Fire Accident : शनिवार की सुबह छह बजे यहां बसई चौक के पास झोपड़ियो में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग करीब 200 झोपड़ियो में फैल गई। इनमें रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

Advertisement

बताया जा रहा है कि उनका सारा सामान आग से जलकर राख हो गया। फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बसई चौक के पास करीब 200 झोपड़ियां बनी हुई हैं। इनमें काफी संख्या में लोग रह रहे हैं।

उन्होंने झोपड़ियो के अंदर ही कपड़े की दुकानें भी बना रखी हैं। शनिवार की सुबह करीब छह बजे इन झोपड़ियो में अचानक आग लग गई। जब तक लोग संभल पाते, आगे सभी झोपड़ियो में फैल गई। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

सूचना पाकर विभिन्न दमकल केंद्रों से गाड़िया आग बुझाने के लिए पहुंची। एक के बाद एक गई गाड़ियो से पानी की बौछारें डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। इस आग में लोगों का सारा घरेलू सामान और उनके द्वारा बेचे जाने वाले कपड़े भी जलकर राख हो गए। अपनी मेहनत, मजदूरी का सामान जलते देख महिलाएं, बच्चे बिलखते नजर आए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGurugram Fire Accident NewsGurugram Fire NewsGurugram NewsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार