Gurugram Air Hostess Assault Case : आरोपी ने अपराध से पहले देखा था पॉर्न, मोबाइल की ‘सर्च हिस्ट्री' से हुई पुष्टि
गुरुग्राम, 19 अप्रैल (भाषा)
Gurugram Air Hostess Assault Case : विमान परिचारिका से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आरोपी अस्पताल के कर्मचारी ने अपराध करने से पहले और बाद में पॉर्न वीडियो देखा था। गुरुग्राम पुलिस ने आज यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी के मोबाइल फोन की ‘सर्च हिस्ट्री' से इसकी पुष्टि हुई है। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी आरोपी दीपक (25) को गिरफ्तार किया। उसने छह अप्रैल को मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में 46 वर्षीय विमान परिचारिका का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था।
दीपक पिछले 5 महीने से अस्पताल में तकनीशियन के तौर पर काम कर रहा था। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी की पहचान अस्पताल के डॉक्टरों समेत कर्मचारियों से पूछताछ और 800 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हुई।