मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरु नानक देव प्रकाश पर्व : 2100 श्रद्धालुओं को पाक वीज़ा जारी

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार 2100 सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान जाएंगे। नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को बताया कि इस्लामाबाद ने 4 से 13 नवंबर तक पाकिस्तान में होने वाले गुरु नानक देव जयंती समारोह (गुरु पर्व) में...
Advertisement
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार 2100 सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान जाएंगे। नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को बताया कि इस्लामाबाद ने 4 से 13 नवंबर तक पाकिस्तान में होने वाले गुरु नानक देव जयंती समारोह (गुरु पर्व) में शामिल होने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को वीज़ा जारी किए हैं।

यह कदम केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस महीने की शुरुआत में सीमा पार तीर्थयात्राओं पर प्रतिबंध हटाने के फैसले के बाद उठाया गया है। यह कदम 12 सितंबर के उस निर्देश को पलटने के बाद उठाया गया है जिसमें सुरक्षा कारणों से जत्थों को पाकिस्तान जाने से रोक दिया गया था। पहले लगाए गए प्रतिबंध की सिख संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने व्यापक आलोचना की थी। गृह मंत्रालय ने 2 अक्तूबर को एक नयी अधिसूचना जारी की, जिसमें सभी राज्य सरकारों को सिख तीर्थयात्रियों के आवेदन मंज़ूरी के लिए अग्रेषित करने का निर्देश दिया गया। केवल राज्य अधिकारियों द्वारा अनुशंसित और बहु-एजेंसी सुरक्षा जांच के बाद मंज़ूरी प्राप्त समूहों को ही यात्रा की अनुमति दी गई।

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि अधिकृत जत्थे अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश करेंगे और गुरु नानक देव के जन्मस्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब सहित प्रमुख गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे। यह तीर्थयात्रा 1974 के भारत-पाकिस्तान धार्मिक स्थलों की यात्रा संबंधी प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी, जिसने तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद लंबे समय से सीमित धार्मिक आदान-प्रदान को सुगम बनाया है। गौर हो कि पहलगाम आतंकवादी हमले और बढ़ी हुई सुरक्षा चिंताओं के बाद मई 2025 से करतारपुर कॉरिडोर निलंबित है।

 

 

Advertisement
Show comments