गुरु-शिष्य परंपरा तार-तार, एक-दूजे पर किया प्रहार
पंजाबी विवि में छात्र ने प्रोफेसर के सिर पर मारा स्टूल पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में एक छात्र ने प्रोफेसर के सिर पर स्टूल से वार कर दिया। हमले के बाद छात्र मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार,...
पंजाबी विवि में छात्र ने प्रोफेसर के सिर पर मारा स्टूल
पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में एक छात्र ने प्रोफेसर के सिर पर स्टूल से वार कर दिया। हमले के बाद छात्र मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, कंप्यूटर साइंस विभाग में परीक्षा चल रही थी जहां सहायक प्रोफेसर डॉ. लाल चंद ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक छात्र कक्षा में आकर बैठ गया। देरी से पहुंचने पर प्रोफेसर ने छात्र को चले जाने को कहा। पेपर खत्म होने से कुछ देर पहले यह छात्र वापस आया और प्रोफेसर के सिर पर लोहे के स्टूल से वार करके भाग गया। घायल अवस्था में सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती प्रोफेसर के बारे में अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया गया है। प्रोफेसर ने बताया कि छात्र पेपर देने करीब 22 मिनट देरी से पहुंचा था। सुरक्षा प्रमुख कैप्टन गुरतेज सिद्धू ने बताया कि पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई है। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने कहा कि कार्रवाई की जाएगी।
सोलन में टीचर ने लोहे के स्केल से छात्र का सिर फोड़ा
सोलन (निस) : सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि घाई घाट स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र शिवांश ठाकुर के सिर पर लोहे का स्केल मारा। इससे बच्चे के सिर से खून बहने लगा। मां शोभा ठाकुर ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने घटना को दबाने की कोशिश की। उन्हें फोन पर बताया गया कि बच्चे को चांटा मारा गया है, लेकिन सच्चाई बहुत गंभीर निकली। विभाग ने जांच शुरू कर दी है। मां ने बताया कि जब वह स्कूल पहुंची तो बच्चे के सिर पर गहरा निशान था। खून सूख चुका था और बच्चा सदमे में था। परिवार ने खुद बच्चे को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

