Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gujarat Rain : गुजरात में बेमौसम बारिश, मौसम विभाग ने एक नवंबर तक दी बारिश की चेतावनी

सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों में भारी बारिश हुई

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Gujarat Rain : गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को बेमौसम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अरब सागर में दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों में भारी बारिश हुई।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सुबह छह बजे से शाम चार बजे के बीच अमरेली जिले की राजुला तालुका में सबसे अधिक 175 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। गिर सोमनाथ की ऊना तालुका में 115 मिमी बारिश हुई। इस अवधि के दौरान 251 तालुकाओं में से कम से कम 204 में बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक नवंबर तक राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

Advertisement

नदियां और नहरें उफान पर हैं, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित 3 जिलों के गांवों के बीच संपर्क टूट गया है। बेमौसम बारिश के कारण मूंगफली, कपास और धान की कटाई की तैयारी कर रहे किसानों को अपनी फसलों के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के कृषि विभाग ने फसलों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपायों के साथ एक परामर्श जारी किया है।

Advertisement

अधिकारियों ने किसानों से कहा कि वे खेतों में कटी या खुले में पड़े खाद्यान्न को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं, उन्हें तिरपाल से ढक दें, मिट्टी की मेड़बंदी करें, कीटनाशकों व उर्वरकों का इस्तेमाल न करें और बारिश के दौरान कृषि उपज मंडी समिति में बिक्री के लिए अपनी उपज न ले जाएं। गुजरात में अब तक इस मौसम की कुल वर्षा की 120 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

राज्य के 206 बांधों की कुल भंडारण क्षमता 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने 152 बांधों के लिए हाई अलर्ट, चार बांधों के लिए अलर्ट और नौ जलाशयों के लिए चेतावनी भी जारी की है। आईएमडी ने अरब सागर में दबाव के कारण अगले कुछ दिनों में गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान नवसारी, वलसाड, अमरेली, जूनागढ़, भावनगर और गिर सोमनाथ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Advertisement
×