Gujarat Rain : अरब सागर में दबाव क्षेत्र के कारण गुजरात में बेमौसम बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
अगले 4 दिन तक गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान
Gujarat Rain : पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बने दबाव क्षेत्र के कारण रविवार को गुजरात के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने राज्य में अगले 4 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है। दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले 34 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई, जिसमें नवसारी में 157 मिलीमीटर वर्षा भी शामिल है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दबाव क्षेत्र “शुरुआत में दक्षिण-पश्चिम दिशा में और फिर अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम दिशा में पूर्व-मध्य अरब सागर की ओर बढ़ेगा। अगले 4 दिन तक गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान नवसारी, वलसाड, अमरेली, जूनागढ़, भावनगर और गिर सोमनाथ जैसे जिलों में “भारी से बहुत भारी बारिश” हो सकती है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नवसारी जिले के नवसारी तालुका में पिछले 34 घंटों (शनिवार सुबह छह बजे से रविवार शाम चार बजे तक) के दौरान 157 मिलीमीटर बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक थी। संबंधित अवधि में गिर सोमनाथ के सूत्रपाड़ा तालुका में 128 मिलीमीटर, वलसाड के उमरगाम में 96 मिलीमीटर, नवसारी के खेरगाम में 85 मिलीमीटर, गिर सोमनाथ के वेरावल में 79 मिलीमीटर, डांग के अहवा में 71 मिलीमीटर, नवसारी के जलालपोर में 69 मिलीमीटर और वलसाड के वलसाड तालुका में 56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

