Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gujrat Plane Crash : एआई-171 त्रासदी की पीड़ा फिर ताजा; सैकड़ों कहानियां और न भरने वाला दर्द, स्मृतियों में अब भी गूंजती चीखें

एअर इंडिया विमान हादसे के छह महीने, कई पीड़ित परिवारों के ब्रिटेन में रहने के सपने टूटे

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Gujrat Plane Crash : अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के शुक्रवार को छह महीने पूरे हो गए और इस हादसे में कई लोगों ने अपने परिजनों को ही नहीं खोया बल्कि ब्रिटेन में रहने के सपने को भी चकनाचूर कर दिया। सूरत के रहने वाले हिरेन दयानी की मां कैलाशबेन उन 260 लोगों में से एक थीं, जिनकी मौत 12 जून को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 787-8 में हो गई थी।

दयानी अपनी मां की मौत के गम से उबरे भी नहीं थे कि पिता को भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से खो दिया। इसके बाद उन्होंने लंदन में अपनी अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ दी और पत्नी नम्रता के साथ सूरत में स्थायी रूप से बसने का फैसला किया। दयानी लंदन में एक क्लिनिकल रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में काम कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी एक दंत चिकित्सक के तौर पर काम करती थीं।

Advertisement

दयानी ने बताया कि एम.फार्मा की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं 2020 में लंदन गया था और मैंने वहां स्थायी निवास दर्जा प्राप्त करने की योजना बनाई थी ताकि मैं और मेरी पत्नी आसानी से दोनों देशों के बीच यात्रा कर सकें और भारत में अपनी मां के साथ लंबे समय तक रह सकें। जब यह त्रासदी हुई, तब मेरी मां अकेले लंदन जा रही थीं। पिता की मृत्यु के बाद मुझे मानसिक रूप से कमजोर छोटी बहन की देखभाल करनी थी। यहां मेरी बहन की देखभाल करने वाला कोई नहीं था, इसलिए मैंने सूरत वापस आकर नए सिरे से शुरुआत करने का फैसला किया है।

Advertisement

दयानी ने बताया कि मुझे और मेरी पत्नी को कुछ नौकरियों के प्रस्ताव मिले, लेकिन वेतन ब्रिटेन की तुलना में बहुत कम है। मेरी पत्नी ने एक डेंटल क्लिनिक खोला है, और मैं अपनी खुद की फार्मेसी शुरू करने के लिए काम कर रहा हूं। देवभूमि द्वारका जिले के भाणवड कस्बे के हरीश गोधानिया ने हादसे में पत्नी रिद्धि और तीन साल के बेटे को खो दिया। हादसे के समय रिद्धि दांत का ऑपरेशन करा कर लंदन लौट रही थी।

गोधानिया अब अपने माता-पिता के साथ जामनगर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब वह ब्रिटेन वापस नहीं जा रहे हैं, जहां वह पिछले तीन वर्षों से डेटा विश्लेषक के रूप में काम कर रहे थे। गोधानिया ने कहा कि मैं वापस नहीं जा रहा हूं। मैंने अपने बेटे के बेहतर भविष्य के लिए ब्रिटेन में बसने की योजना बनाई थी लेकिन अब इसका कोई मतलब नहीं है। मैंने पत्नी और बेटे को खो दिया है।

Advertisement
×