मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gujarat Online Post Riots : सोशल मीडिया पोस्ट बना बवाल; गुजरात में भड़की हिंसा, दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव

गुजरात में सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर दुकानों में तोड़फोड़ व पथराव, 60 लोग हिरासत में
Advertisement

Gujarat Online Post Riots : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद गांधीनगर जिले के एक गांव में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों ने कई दुकानों तथा वाहनों में तोड़फोड़ की और पथराव किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बुधवार देर रात हुई झड़प और दंगे के लिए देहगाम तालुका के बहियाल गांव से लगभग 60 लोगों को हिरासत में लिया है।

उन्होंने बताया कि हमले में चार दुकानें और पांच से छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवि तेजा वासमसेट्टी ने संवाददाताओं से कहा,‘‘सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान ‘आई लव मुहम्मद' पर एक हिंदू व्यक्ति द्वारा किए गए एक पोस्ट ने अल्पसंख्यक समुदाय को नाराज कर दिया, जिसके कारण हमला हुआ।''

Advertisement

उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे एक बड़े समूह ने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाने वाले एक व्यक्ति की दुकान का शटर तोड़ा और उसकी दुकान का सामान निकालकर जला दिया। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग व्हाट्सएप पर यह स्टेट्स लगाने से नाराज हो गए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘बाद में समूह ने हिंदू इलाकों पर पथराव किया। जवाबी कार्रवाई में हिंदू इलाकों से समूह पर पथराव किया गया।''

उन्होंने बताया कि भारी पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति नियंत्रित कर ली गई। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष जैन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘चार दुकानें और पांच से छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।'' जैन ने कहा, ‘‘हमने 60 लोगों को हिरासत में लिया है और हिंसा में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।'' पुलिस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि झड़प में कोई घायल हुआ या नहीं। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGandhinagarGujarat DisputeGujarat NewsGujarat PoliceGujarat riotsHindi Newslatest newsobjectionable postsSocial Mediaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments