ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gujarat Incident : वडोदरा के पास डामर संयंत्र में टैंकर में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

डामर को बैरल में डालने के लिए एक टैंकर को गर्म किया जा रहा था
Advertisement

Gujarat Incident : गुजरात में वडोदरा के पास एक संयंत्र में रविवार शाम डामर गर्म करने के दौरान एक टैंकर में विस्फोट हो गया। इस दौरान कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भद्रवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वडोदरा जिले के सावली तालुका के मोक्षी गांव में हुई।

अधिकारी ने बताया कि वाहन से चिपके हुए डामर को बैरल में डालने के लिए एक टैंकर को गर्म किया जा रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया और समीप खड़े 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में वाहन का चालक और खलासी के साथ-साथ एक मजदूर भी शामिल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए डामर को निकालने के लिए टैंकर को गर्म किया जा रहा था।

Advertisement

इसी दौरान टैंकर के अंदर गैस का दबाव बढ़ गया और उसमें विस्फोट हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए वडोदरा के अस्पताल में भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी अरमान जियाउल्ला (26), राजस्थान के अलवर निवासी अशोक गुर्जर (21) और वडोदरा निवासी शाकिब अख्तर खान (33) के रूप में हुई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGujarat IncidentGujarat Newslatest newsVadodara Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार