Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gujarat Bypoll Result: गुजरात की विसावदर सीट पर AAP की जीत, कडी में BJP ने सीट रखी बकरार

अहमदाबाद, 23 जून (भाषा) Gujarat Bypoll Result: गुजरात में दो विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को समाप्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट जीत ली है,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अहमदाबाद, 23 जून (भाषा)

Gujarat Bypoll Result: गुजरात में दो विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को समाप्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट जीत ली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट पर विजय हासिल की है।

Advertisement

आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इटालिया ने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 मतों के अंतर से हराया। चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 21 चरण की मतगणना के बाद इटालिया को 75,942 मत मिले, जबकि पटेल को 58,388 मतों से संतोष करना पड़ा।

भाजपा नेताओं ने पहले कहा था कि वे विसावदर में 18 साल बाद जीत की उम्मीद कर रहे हैं। इस सीट पर पार्टी ने आखिरी बार 2007 में जीत का स्वाद चखा था।

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित मेहसाणा जिले की कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्र चावड़ा सभी 22 चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 39,452 मतों के अंतर से विजयी हुए।

राजेंद्र चावड़ा को 99,742 मत, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को 60,290 मत मिले। अधिकारियों ने बताया कि 19 जून को हुए उपचुनाव में कडी सीट पर 57.90 प्रतिशत और विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हुई।

Advertisement
×