मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gujarat Ambulance Fire : गुजरात में दर्दनाक हादसा: एम्बुलेंस बनी आग का गोला, नवजात सहित जिंदा जले डॉक्टर-नर्स

गुजरात : एम्बुलेंस में आग लगने से नवजात और चिकित्सक सहित चार की मौत
Advertisement

Gujarat Ambulance Fire : गुजरात के अरावली जिले के मोडासा कस्बे के निकट मंगलवार तड़के एक एम्बुलेंस में आग लग जाने से उसमें सवार एक नवजात शिशु, एक चिकित्सक और दो अन्य लोगों की झुलसकर मौत हो गई।

पुलिस निरीक्षक डीबी वाला ने बताया कि मोडासा-धनसुरा रोड पर एम्बुलेंस में रात करीब एक बजे आग लग गई, जब जन्म के बाद बीमार एक दिन के बच्चे को इलाज के लिए मोडासा स्थित एक अस्पताल से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि बच्चे, उसके पिता जिग्नेश मोची (38), अहमदाबाद निवासी चिकित्सक शांतिलाल रेंतिया (30) और अरावली निवासी नर्स भूरीबेन मनात (23) की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि तीन अन्य - मोची के दो रिश्तेदार और निजी एम्बुलेंस चालक - झुलस गए और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीबी वाला ने कहा कि जिग्नेश मोची पड़ोसी महिसागर जिले के निवासी थे और उनके नवजात बच्चे का जन्म के बाद मोडासा के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था। जब उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में किसी अज्ञात कारण से एम्बुलेंस में आग लग गई। पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चालक को जब एम्बुलेंस के पिछले हिस्से में आग लगने का एहसास हुआ तो उसने एक पेट्रोल पंप के पास अपनी गति धीमी कर ली।

डीबी वाला ने कहा कि चालक और मोची के दो रिश्तेदार, घायल होने से बच गए, जो आगे की सीट पर थे जबकि शिशु, उसके पिता तथा चिकित्सक और एक नर्स आग में जलकर मर गए, जो वाहन में पीछे बैठे थे। उन्होंने बताया कि हालांकि स्थानीय अग्निशमन दल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गया लेकिन चारों पीड़ितों को बचाया नहीं जा सका।

घायलों की पहचान चालक अंकित ठाकुर और जिग्नेश मोची के रिश्तेदार गौरांग मोची और गीताबेन मोची के रूप में हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने कहा कि घटना की जांच करने और त्रासदी के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGujarat accidentGujarat Ambulance FireHindi Newslatest newsModasa tragedyगुजरात एम्बुलेंस आगगुजरात खबरगुजरात हादसादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments