Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gujarat Accident : साबरकांठा में दर्दनाक हादसा, जीप और बस में हुई टक्कर; 6 लोगों की मौत

हादसे के बाद एक मोटरसाइकिल जीप से टकरा गई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिम्मतनगर (गुजरात), 3 मई (भाषा)

Gujarat Accident : गुजरात के साबरकांठा जिले में शनिवार को 3 वाहनों की भिड़ंत से हुए सड़क हादसे में बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। खेरोज पुलिस थाने के निरीक्षक उमट ने बताया कि यह दुर्घटना हिंगटिया गांव के पास राज्य राजमार्ग पर उस समय हुई जब जीप और बस में टक्कर हो गई।

Advertisement

इस हादसे के बाद एक मोटरसाइकिल जीप से टकरा गई। उमट ने कहा कि मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और जिनमें से अधिकतर लोग जीप में सवार थे। इस टक्कर में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह टक्कर उस समय हुई जब बस बनासकांठा जिले के अंबाजी से वडोदरा जा रही थी।

जीप विपरीत दिशा में जा रही थी। घायल हुए आठ व्यक्तियों का जिला मुख्यालय हिम्मतनगर के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतकों में से अधिकांश साबरकांठा जिले के निवासी थे।

Advertisement
×