GTB 350th Martyrdom Day : राष्ट्रपति ने लोगों से की अपील, कहा- गुरु तेग बहादुर के बलिदान से लेनी चाहिए प्रेरणा
गुरु तेग बहादुर की वीरता और नि:स्वार्थ सेवा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत: राष्ट्रपति मुर्मू
Advertisement
GTB 350th Martyrdom Day : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी वीरता, बलिदान और नि:स्वार्थ सेवा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
मुर्मू ने एक संदेश में कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्म, मानवता और सत्य के आदर्शों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। राष्ट्रपति ने कहा उनकी वीरता, बलिदान और नि:स्वार्थ सेवा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके उपदेश हमें दृढ़ संकल्प और साहस के साथ न्याय के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि आइए हम उनके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं और अपने देश में सद्भाव और एकता को मजबूत करने के लिए काम करें। मैं गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
Advertisement
