जीएसटी सुधारों से आम आदमी और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए बहुप्रतीक्षित जीएसटी सुधार आम आदमी और छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी राहत साबित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक...
Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए बहुप्रतीक्षित जीएसटी सुधार आम आदमी और छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी राहत साबित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक फैसला देशवासियों के जीवन को सरल और सुगम बनाने की दिशा में मील का पत्थर है। अब तक की चार टैक्स दरों की जगह केवल दो प्रमुख दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू होंगी। इससे टैक्स प्रणाली कम जटिल होगी।ठाकुर ने बताया कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स घटाने से आम जनता को फायदा मिलेगा, स्वास्थ्य और बीमा सेवाएं सस्ती होंगी तथा व्यापारिक माहौल में सुगमता बढ़ेगी। तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर सरकार ने जनहित में सख्त संदेश दिया है। इसके साथ ही, जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण को सितंबर 2025 तक सक्रिय करने का फैसला हुआ है ताकि कर विवादों का निपटारा तेजी से हो सके। लंबित अपीलों की समय सीमा भी जून 2026 तक बढ़ा दी गई है। ठाकुर ने कहा कि ये सुधार किसान, मध्यम वर्ग, एमएसएमई, महिलाएं और युवा सभी वर्गों को लाभान्वित करेंगे।
आपदाग्रस्त क्षेत्रों का सीएम आज करेंगे दौरा
उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को हमीरपुर जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उनका कार्यक्रम जंगलबैरी हैलीपैड से शुरू होगा, जहां से वे खैरी, सुजानपुर के चबूतरा और नादौन के अमतर व बडा गांव जाकर बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन देंगे। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि दौरे को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।
Advertisement
Advertisement