राष्ट्र के लिए दोहरी खुराक है जीएसटी सुधार : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जीएसटी कर ढांचे में किए गए व्यापक सुधार राष्ट्र को समर्थन एवं वृद्धि की दोहरी खुराक है। प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी जीएसटी परिषद की बैठक में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्लैब कम करने के फैसले के एक दिन बाद आई है। मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद के दौरान कहा कि इन कर सुधारों से भारत की सशक्त अर्थव्यवस्था में पांच नए रत्न (पंच रत्न) जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली अब पहले से कहीं अधिक सरल हो गई है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान घरेलू उपभोग वाली बुनियादी वस्तुओं पर भारी कर लगाया जाता था।
उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाए उद्योग : गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी सुधारों को आजादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार करार दिया और उद्योग जगत से इसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने उद्योग जगत से ‘मेड इन इंडिया’ को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने का भी आह्वान किया। गोयल ने कहा कि जीएसटी में कमी से सभी को लाभ होगा।