मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

GST New Rates : पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा - टूथपेस्ट से ट्रैक्टर तक सबकुछ हुआ सस्ता, GST से कम हुई मंहगाई...

कांग्रेस जीएसटी पर झूठ फैला रही, अब टूथपेस्ट से लेकर ट्रैक्टर तक कम दामों पर मिल रहा: प्रधानमंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी। वीडियोग्रैब
Advertisement

GST New Rates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को जीएसटी दरों में कटौती पर लोगों को 'गुमराह' करने के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा और टूथपेस्ट से लेकर ट्रैक्टर तक सभी चीजों की कीमतों में कमी का उदाहरण देकर उनके बयान को गलत ठहराया। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों के दौरान 'कर लूट' होती थी और लोगों पर भारी करों का बोझ डाला जाता था।

प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-3 का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि तीन दिन पहले (22 सितंबर) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार लागू किए गए। ये 'संरचनात्मक बदलाव' भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे। उन्होंने कहा कि ये सुधार जीएसटी पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई के लिए रिफंड में तेजी लाएंगे। इससे हर क्षेत्र को लाभ होगा।

Advertisement

इसके बावजूद, कुछ राजनीतिक दल देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 'टैक्स की लूट' मची थी। उन्होंने कहा, ''नये जीएसटी रिफॉर्म से गरीब नव मध्यम वर्ग मध्यम वर्ग सब की बचत हुई है लेकिन इसके बावजूद कुछ राजनीतिक दल देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं... 2014 से पहले वह जब सरकार चला रहे थे उसकी नाकामियां छुपाने के लिए कांग्रेस और उसके साथी दल जनता से झूठ बोल रहे थे। सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकारों के समय कर की लूट मची हुई थी और लूटे हुए धन में से भी लूट होती थी।''

मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, ''देश के आम नागरिकों को टैक्स की मार से निचोड़ जा रहा था। यह हमारी सरकार है जिसने कर को बड़े पैमाने पर कम किया है, महंगाई कम की है। हमने देश के लोगों की आमदनी बढ़ाई है और बचत भी बढ़ाई है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने तीन अलग-अलग चरणों का अनुभव किया है...जीएसटी से पहले, जीएसटी के बाद और हाल में किये गये जीएसटी सुधार। इनसे आए महत्वपूर्ण बदलावों पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि 2014 से पहले ढेर सारे करों के कारण व्यावसायिक लागत और घरेलू बजट दोनों का प्रबंधन मुश्किल हो जाता था।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ''2014 से पहले एक हजार रुपये की शर्ट पर लगभग 170 रुपये का कर लगता था। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह घटकर 50 रुपये रह गया। जीएसटी सुधार के बाद उसी एक हजार रुपये की शर्ट पर अब केवल 35 रुपये कर के रूप में चुकाने पड़ेंगे।'' मोदी ने कई उदाहरण देते हुए जीएसटी सुधारों के ठोस लाभों के बारे में लोगों को समझाया। उन्होंने कहा कि 2014 में टूथपेस्ट, शैम्पू, हेयर ऑयल और शेविंग क्रीम जैसी आवश्यक वस्तुओं पर 100 रुपये खर्च करने पर 31 रुपये कर लगता था जिससे उसकी कीमते 131 रुपये हो जाती थी। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद उन्हीं 100 रुपये के सामान की कीमत 118 रुपये हो गई जिससे 13 रुपये की प्रत्यक्ष बचत हुई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नये जीएसटी सुधारों के साथ यह कीमत और घटकर 105 रुपये हो गई है जिससे 2014 से पहले की दरों की तुलना में कुल 26 रुपये की बचत हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आवश्यक वस्तुओं पर सालाना एक लाख रुपये खर्च करने वाले परिवार को 20 से 25 हजार रुपये कर के रूप में देने पड़ते थे। अब नई जीएसटी व्यवस्था के तहत वही परिवार सालाना केवल पांच-छह हजार रुपये का भुगतान करेंगे क्योंकि ज्यादातर आवश्यक वस्तुओं पर अब सिर्फ पांच प्रतिशत ही जीएसटी लगता है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ट्रैक्टरों के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले ट्रैक्टर खरीदने पर 70 हजार रुपये से अधिक का कर लगता था।

अब उसकी ट्रैक्टर पर सिर्फ 30 हजार रुपये का कर लगेगा। इससे किसानों को 40 हजार रुपये से ज्यादा की प्रत्यक्ष बचत होगी। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए रोजगार का एक प्रमुख स्रोत यानी तिपहिया वाहन पर पहले 55 हजार रुपये कर लगता था, जो अब घटकर 35,000 रुपये हो गया है। इससे खरीदारों के 20 हजार रुपये की बचत होती है। मोदी ने दोपहिया वाहनों पर करों में कमी का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरें कम होने के कारण स्कूटर अब 2014 की तुलना में आठ हजार रुपये सस्ते हो गये हैं और मोटरसाइकिलें नौ हजार रुपये तक सस्ती हुई हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGST ChangesGST new ratesGST RatesHindi Newslatest newsPM ModiPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments