जीएसटी 2.0 का शानदार आगाज नवरात्र के पहले दिन रिकॉर्ड बिक्री
नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जीएसटी 2.0 लागू होने से देशभर में खरीदारी की होड़ मच गई। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत के लोगों को समर्पित एक सुधार’ के रूप में इसका स्वागत किया। जीएसटी 2.0 की नयी स्लैब से कीमतें कम होने के कारण उपभोक्ताओं को राहत मिली, जिससे त्योहारी सीजन में वस्तुओं की रिकॉर्डतोड़ बिक्री देखने को मिली। सरकारी सूत्रों के अनुसार ऑटोमोबाइल उद्योग एक स्टार के रूप में उभरा। क्षतिपूर्ति उपकर पूरी तरह से हटने के बाद अब 18 प्रतिशत कर वाली 4 मीटर से छोटी कारें खरीदारों की पसंद बन गईं। मारुति सुजुकी ने पहले दिन 80,000 इन्क्वाइरी और 30,000 कारों की डिलीवरी की, जो 35 वर्षों में उसका सर्वश्रेष्ठ एक-दिवसीय प्रदर्शन है। छोटी कारों की बुकिंग में आम त्योहारी सीजन की तुलना में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हुंडई ने भी इस लहर का फायदा उठाया और एक ही दिन में 11,000 गाड़ियों की बुकिंग की, जो पिछले पांच सालों में उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन था। टाटा मोटर्स भी पीछे नहीं रही, जिसने 10,000 कारें डिलीवर कीं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा, 'बहुत से ग्राहक हमारे शोरूम में आ रहे हैं और खरीदारी करना चाहते हैं। हम इस बात से उत्साहित हैं कि विकास हो रहा है और हम सभी इस पूरी विकास यात्रा का हिस्सा बनने जा रहे हैं। डिजिटल बाज़ार में उत्साह का माहौल है।
एसी, टीवी की सेल में उछाल सूत्रों ने बताया कि स्प्लिट एसी की कीमतों में 3,000-5,000 रुपये की कमी आई है, जबकि महंगे टीवी की कीमतों में 85,000 रुपये तक की कटौती हुई है। हायर ने अपनी सामान्य सोमवार की बिक्री से लगभग दोगुनी बिक्री दर्ज की है। फ्लिपकार्ट के एक प्रमुख विक्रेता सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार, ब्लू स्टार की बिक्री में पिछले साल के इसी दिन की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि टीवी की बिक्री, विशेष रूप से 43-इंच और 55-इंच सेगमेंट में, 30-35 प्रतिशत तक बढ़ गई।