लगभग चार माह के इंतजार के बाद शुक्रवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप-सी पदों के लिए हुए सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) के नतीजे घोषित कर दिए। प्रदेशभर के करीब साढ़े 13 लाख युवाओं को इन नतीजों का इंतजार था। रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया, जिससे ओटीपी देरी से आने और लॉगिन न होने की परेशानी सामने आई। रिजल्ट के साथ शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गई है। उम्मीदवार अपने अकाउंट से स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
नतीजों के बाद अब अभ्यर्थियों को इंतजार है कि आयोग ग्रुप-सी की भर्तियों का नोटिफिकेशन कब जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत विभाग, प्रशासनिक शाखाओं, फार्मेसी, क्लर्क, ऑपरेटर, लैब असिस्टेंट, फील्ड वर्कर और टेक्निकल स्टाफ जैसे कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
गौर हो कि चयन आयोग ने 26 व 27 जुलाई को डबल शिफ्ट में सीईटी का आयोजन किया था। कुल 1350 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे और 13 लाख 47 हजार से अधिक युवा इसमें शामिल हुए।

